प्रीमियम टैरिफ प्लान पर टीडीसैट में सुनवाई पूरी, फैसला आज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:46 AM IST

दूरसंचार विवाद निपटान और अपील पंचाट (टीडीसैट) ने गुरुवार को वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल की टैरिफ योजना पर रोक लगाने के दूरसंचार नियामक ट्राई के आदेश पर अपनी सुनवाई पूरी कर ली। इस टैरिफ योजना के बारे में नियामक का कहना है कि इसकी प्रकृति भेदभावपूर्ण है। ट्राई ने इस संबंध में ब्रॉडबैंड स्पीड पर चर्चा पत्र, वायरलेस डेटा सर्विस नियम के लिए सेवा की गुणवत्ता के मानक की प्रति और वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल की टिप्पणी समेत अन्य दस्तावेज जमा कराए थे। जियो की शिकायत पर ट्राई ने वोडाफोन आइडिया और एयरटेल को प्रीमियम प्लान के विपणन से रोक दिया था। 

First Published : July 17, 2020 | 12:04 AM IST