एचसीएल टेक्नोलॉजिज की बीपीओ ने सोर्स-टू-पे सेवा प्रदान करने के लिए केटेरा टेक्नोलॉजिज से रणनीतिक समझौता किया है।
इस साझेदारी के तहत एचसीएल बीपीओ आईटीआईटी आधारित उद्योग के लिए संपूर्ण आउटसोर्सिंग खरीद की आपूर्ति करेगी।
केटेरा टेक्नोलॉजिज एचसीएल को ऑन डिमांड स्पेंड मैनेजमेंट सूइट उपलब्ध कराएगी, जिससे इस क्षेत्र में एचसील की दक्षता और बढ़ जाएगी।
