ग्लोबलबीज भी शामिल हुई यूनिकॉर्न क्लब में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:32 PM IST

ई-कॉमर्स कंपनी ग्लोबलबीज ने प्रेमजी इन्वेस्ट की अगुआई में सीरीज बी के वित्त पोषण में 11.15 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 1.1 अरब डॉलर हो गया है। इस दौर में सॉफ्टबैंक और फस्र्टक्राई सहित मौजूदा निवेशकों की भागीदारी भी देखी गई है, जबकि स्टीडव्यू कैपिटल कंपनी का समर्थन करने वाली नवीनतम निवेशक बनी।
कंपनी की योजना इस आय का उपयोग अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को और अधिक मजबूत करने तथा उत्पाद नवोन्मेष, ग्राहक अनुभव, प्रतिभा और प्रोत्साहन देने वाली कंपनियों को शामिल करने की दिशा में अपने प्रयासों में तेजी लाने की है। कंपनी के पास अब 100 से अधिक लोग हैं। यह अधिग्रहण के अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए 20 से अधिक ब्रांडों के साथ अगले स्तर की बातचीत कर रही है।
ग्लोबलबीज की स्थापना मई 2021 में की गई थी और इसने पिछले सात महीने के दौरान होमकेयर, सौंदर्य एवं व्यक्तिगत देखभाल, पोषाहार एवं स्वास्थ्य, फैशन ज्वैलरी तथा आईवियर जैसी श्रेणियों में कंपनियों का एक विविध पोर्टफोलियो बनाया है। ग्लोबलबीज की योजना अगले तीन वर्ष के दौरान विभिन्न कार्यक्षेत्रों के 100 से अधिक ब्रांडों में निवेश करने की है, जिसमें दैनिक उपभोग की वस्तुएं, (एफएमसीजी), खेल, होम ऑर्गनाइजेशन और जीवनशैली शामिल हैं।
कंपनी के दिल्ली और बेंगलूरु में कार्यालय हैं तथा इसने विपणन, प्रौद्योगिकी, आपूर्ति-शृंखला और लॉजिस्टक तथा उत्पाद नवोन्मेष आदि में परिसंपत्ति और विशेषज्ञता विकसित की है। जुलाई 2021 में कंपनी ने फस्र्टक्राई और अन्य निवेशकों के नेतृत्व में सीरीज ए के तहत इक्विटी और ऋण के संयोजन से 15 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
ग्लोबलबीज इस साल यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश करने वाली तीसरी ई-कॉमर्स रोल-अप कंपनी है। इससे पहले इसकी प्रतिस्पद्र्धी द गुड ग्लैम ग्रुप और मेंसा ब्रांड्स पिछले कुछ महीनों के दौरान यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं।

First Published : December 29, 2021 | 11:37 PM IST