कोविड वैश्विक महामारी से जूझ रहे कार्यबल की मदद करने के लिए कदम बढ़ाते हुए बिजनेस प्रॉसेस मैनेजमेंट जेनपैक्ट ने राइज टुगेदर नाम से एक कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित समूहों से सीधे तौर लोगों को नियुक्त और प्रशिक्षित करेगी।
जेनपैक्ट के मुख्य कार्याधिकारी टाइगर त्यागराजन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को लिखे एक नोट में कहा, ‘मैं आज राइज टुगेदर नाम से एक नए कार्यक्रम की घोषणा करते हुए काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इसका उद्देश्य उन समुदायों के लोगों की मदद करना है जहां परिवार कोविड-19 के कारण गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। इसके तहत उन लोगों को दीर्घकालिक लचीलापन एवं सुधार में समर्थ करना है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।’ बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी उस नोट की एक प्रति देखी है।
कंपनी अपने यहां इन लोगों की भूमिकाओं के लिए प्रशिक्षित करेगी और इसके लिए वह अपने रीस्किलिंग प्लेटफॉर्म जीनोम का उपयोग करेगी। जेनपैक्ट ने नवंबर 2018 में जीनोम को लॉन्च किया था। यह इस सिद्धांत पर काम करता है कि किसी भी विषय में कुशल कर्मचारी वरिष्ठता के बावजूद दूसरों को अपना कौशल सिखाने में मदद कर सकता है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट््यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सेंटर फॉर कलेक्टिव इंटेलिजेंस वर्क से प्राप्त परिचालन मॉडल के आधार पर इस कार्यक्रम को प्रत्येक कर्मचारी के रीस्किलिंग के लिए उपयुक्त किया गया है।
हालांकि राइज टुगेदर वैश्विक स्तर पर लागू होगा लेकिन त्यागराजन ने भारत जैसे कोविड प्रभावित देशों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम की अवश्यकता पर विशेष जोर दिया है। भारत कोविड-19 की घातक दूसरी लहर से धीरे-धीरे उबर रहा है। मई में दूसरी लहर के चरम के दौरान देश में 4 लाख से मामले सामने आ रहे थे। इसके कारण कई लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया। अप्रैल-मई के दौरान लोग ऑक्सीजन, दाह संस्कार और चिकित्सा आपूर्ति के लिए जूझ रहे थे।
राइज टुगेदर तीन मुख्य मुद्दों पर काम करेगा जिनमें नियुक्ति, प्रशिक्षण एवं सहायता शामिल हैं।
जेनपैक्ट साझेदारी के जरिये नियुक्ति करेगी जिससे उसे वैकल्पिक प्रतिभा स्रोतों तक पहुंचने में मदद मदद मिलेगी। कंपनी की नियुक्ति टीम इस वैश्विक महामारी से प्रभावित आबादी से सीधे तौर पर आउटरीच, स्क्रीनिंग, शॉटलिस्टिंग, साक्षात्कार एवं चयन करेगी। इसमें कोविड-19 के कारण अपने पति को खोने वाली विधवाएं और ऐसे परिवार जिन्हें अपने कमाने वाले प्रमुख सदस्य को खोना पड़ा है, शामिल हैं।
