कंपनियां

Tesla की Robotaxi के लिए करना पड़ सकता है लम्बा इंतजार, Elon Musk ने दिया बयान

Elon Musk ने आयोजन की कोई नई तारीख बताए बिना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने वाहन के आगे के हिस्से के डिजाइन में बदलाव का अनुरोध किया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 16, 2024 | 10:50 AM IST

टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) Elon Musk ने बहुचर्चित रोबोटैक्सी के अनावरण में विलंब की पुष्टि की है। यह बहुचर्चित अनावरण कार्यक्रम आठ अगस्त को होने वाला था।

मस्क ने आयोजन की कोई नई तारीख बताए बिना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने वाहन के आगे के हिस्से के डिजाइन में बदलाव का अनुरोध किया है।

उन्होंने लिखा, ‘‘ अतिरिक्त समय हमें कुछ अन्य चीजें पेश करने का मौका देता है।’’ ‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ ने गुरुवार को एक खबर में दावा किया था कि मस्क ने कुछ बदलाव करने की मांग की है जिससे रोबोटैक्सी अनावरण कार्यक्रम अक्टूबर तक के लिए टाल दिया जाएगा।

First Published : July 16, 2024 | 10:50 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)