जापानी दवा कंपनी दायची सैंक्यो पर भी वादाखिलाफ की तोहमत लग गई है और हैदराबादी बायोटेक कंपनी जेनोटेक लैबोरेट्रीज के छोटे शेयरधारक उस पर लाल पीले हो रहे हैं।
उन शेयरधारकों ने कहा है कि 160 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कंपनी में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का अपना वादा दायची जल्द पूरा करे।
जेनोटेक प्रबंधन के मुताबिक दायची के निदेशक मंडल ने शेयरों की कीमत अब 113.62 रुपये प्रति शेयर लगाई है। जेनोटेक ने कहा है कि दायची उसके शेयरों को 160 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर ही खरीदे।
कंपनी के प्रबंध निदेशक जयराम चिगुरुपति ने कहा, ‘जेनोटेक के शेयरधारकों ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में दायची जेनोटेक करार के खिलाफ दो याचिकाएं दायर की थीं, लेकिन शेयरों की कीमत 160 रुपये प्रति शेयर तय होने के बाद याचिकाएं वापस ले ली गईं।’ हालांकि दायची के अनुसार शेयर मूल्य तय नहीं हुआ है।