…पर दोनों भाई ठोक रहे हैं ताल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:02 AM IST

अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और दक्षिण अफ्रीका की कंपनी एमटीएन के बीच अधिग्रहण संबंधी बातचीत की मियाद खत्म होने से ऐन पहले भी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आरआईएल गैर प्रतिस्पर्धा वाले करार के बारे में याद दिलाना नहीं भूली।


लेकिन अनिल ने भी इस पर अड़ियल रुख अपना लिया है। अनिल अंबानी समूह के अधिकारियों को 7 जुलाई की सुबह 11 बजे यहां एक होटल में आरआईएल के साथ समझौता बैठक करनी थी, लेकिन वे वहां पहुंचे ही नहीं। मुकेश के खेमे के आला अफसर के जी रमानाथन, के सेतुरमन और के आर राजा ओबरॉय होटल में इंतजार ही करते रहे, लेकिन उनके पास कोई नहीं आया।

आरआईएल ने दोपहर दो बजे के करीब इस सिलसिले में आरकॉम के पास चिट्ठी भी भेजी। आरआईएल के सूत्रों ने बताया कि यह बैठक पिछले सप्ताह आरकॉम और एमटीएन को समझौता वार्ता के लिए आमंत्रित करने के बाद रखी गई थी। इस बैठक में पहले इनकार के अधिकार के बारे में बातचीत की जानी थी, लेकिन अनिल अंबानी कैम्प ने इस बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

एमटीएन और आरकॉम 45 दिनों की विशेष बातचीत की अवधि में हैं, जिससे हो सकता है कि दुनिया की प्रमुख 10 दूरसंचार कंपनियों में से एक कंपनी बनाई जाए, जिसके 11.50 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर होंगे। हालांकि यह बातचीत अरबपत्ति मुकेश अंबानी के समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज के आरकॉम में अनिल अंबानी की 66 प्रतिशत हिस्सेदारी पर इनकार के पहले अधिकार के दावे से खटाई में पड़ती नजर आ रही है।

आरआईएल ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘आरकॉम के करार में बताए गए अनुसार समझौता प्रक्रिया में भाग न लेने के कारण आरआईएल के पास कोई और विकल्प नहीं बचा है, उसे जैसी सलाह दी गई है उसके अनुसार आरकॉम के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी होगी।’ उन्होंने कहा कि आरआईएल ने किसी भी तरह की समझौता बैठक में भागीदारी की अपनी दिलचस्पी दिखाई थी। सूत्रों के अनुसार आरआईएल किसी भी तरह की औपचारिक मध्यस्थता को चुनने से पहले 30 दिन का समय देगी और अनिल अंबानी अपनी चार अलग हुई कंपनियों के शेयरों को ‘पहले इनकार करने के अधिकार’ के मामले से निपटने से पहले बेच नहीं सकते।

इस मामले के हल होने में कई महीनों का समय लग सकता है और अनिल अंबानी की एमटीएन अधिग्रहण की योजनाओं पर पानी फिर सकता है। अनिल अंबानी कैम्प ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से अगले सप्ताह ‘संदेहों को स्पष्ट’ करने के लिए आपकी इच्छा जताई, लेकिन मुकेश की टीम ने इस बार इनकार कर दिया। आरकॉम ने इसके बाद आरोप लगाया कि’अब आरआईएल की नाजायज बात का खुलासा हो जाता है और आरआईएल वास्तविक स्थिति को समझने या अपने संदेहों को साफ करना ही नहीं चाहती।’

First Published : July 9, 2008 | 12:39 AM IST