facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

बजाज फाइनैंस का एकीकृत लाभ 159 फीसदी बढ़ा

Last Updated- December 11, 2022 | 5:15 PM IST

बजाज फाइनैंस का एकीकृत शुद्ध‍ लाभ जून 2022 में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 159 फीसदी की उछाल के साथ 2,596 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने इस मामले में बाजार अनुमानों को पीछे छोड़ दिया। शुद्ध‍ ब्याज आय में मजबूती और कर्ज पर कम नुकसान व प्रावधान से लाभ को सहारा मिला। यह कंपनी का सबसे ऊंचा तिमाही लाभ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध‍ लाभ 1,002 करोड़ रुपये रहा था। एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध‍ लाभ सालाना आधार पर 179 फीसदी की बढ़त के साथ 2,356 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 843 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का शेयर 2.14 फीसदी की उछाल के साथ 6,393.75 रुपये पर बंद हुआ।
तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध‍ ब्याज आय 48 फीसदी बढ़कर 6,638 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 4,489 करोड़ रुपये रही थी क्योंकि तिमाही में कर्ज सालाना आधार पर 60 फीसदी उछलकर 74.2 लाख पर पहुंच गया। एकल आधार पर शुद्ध‍ ब्याज आय 48 फीसदी बढ़कर 6,140 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कर्ज पर नुकसान व प्रावधान सालाना आधार पर 57 फीसदी घटकर 755 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 1,750 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 23 में कर्ज पर नुकसान औसत परिसंपत्ति का 1.35 से 1.45 फीसदी रहेगा।
कंपनी का सकल एनपीए क्रमिक आधार पर 35 आधार अंक घटकर 1.25 फीसदी रह गया। शुद्ध‍ एनपीए क्रमिक आधार पर 17 आधार अंक घटकर 0.51 फीसदी रहा।
कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर जून 2022 के आखिर में 2.04 लाख करोड़ रुपये रही।

इंडियन मेटल्स का शुद्ध लाभ बढ़ा
इंडियन मेटल्स ऐंड फेरो अलॉयज का 30 जून को समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 35 फीसदी बढ़कर 134.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी को वित्तवर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 99.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आईएमएफए ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल-जून 2022-23 के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 750.27 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 541.91 करोड़ रुपये रही थी। एक साल पहले के 405.29 करोड़ के रुपये खर्च की तुलना में इस बार जून तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 571.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक अलग बयान में कंपनी ने कहा कि इस साल अप्रैल-जून की अवधि के दौरान फेरोक्रोम का उत्पादन बढ़कर 63,760 टन हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 की समान अवधि में 58,640 टन था। फेरोक्रोम का उपयोग स्टेनलेस स्टील, विशेष स्टील और कास्टिंग के उत्पादन में किया जाता है।   भाषा

First Published - July 28, 2022 | 1:05 AM IST

संबंधित पोस्ट