अरविंद लिमिटेड ग्रुप की कंपनी अरविंद ब्रांड्स अपने विस्तार के लिए कई विदेशी ब्रांडों से बातचीत कर रही है।
कंपनी ने अपने मेगामार्ट स्टोरों की संख्या को 250 तक पहुंचाने के लिए लगभग 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना भी बनाई है। कंपनी अगले दो साल में यह निवेश करेगी।
अरविंद ब्रांड्स समूह की अपैरेल और रिटेल क्षेत्र की इकाई है। अभी कंपनी के स्टोरों में 12 कंपनियों के ब्रांड बिकते हैं। वैश्विक स्तर पर अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए और भी कई विदेशी कंपनियों से बातचीत कर रही है।
अरविंद ब्रांड्स के मुख्य कार्यकारी जे सुरेश ने कहा, ‘पिछले तीन-चार साल से हमने अपने रिटेल सहयोगियों को काफी ध्यान से चुना है। अब हम भारत में नए ब्रांडों को लाने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों से बातचीत कर रहे हैं। इनमें से कई ब्रांड पहली बार भारतीय बाजार में आएंगी।’ हालांकि उन्होंने इन संभावित कंपनियों के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।
हाल ही में कंपनी ने चेरोकी, पियरे कार्डिन और यूएस पोलो जैसी कंपनियों के साथ भी करार किया है। इन सभी कंपनियों समेत अरविंद लगभग 6 नए अंतरराष्ट्रीय ब्रांड भी भारतीय बाजार में उतारने वाली है। सुरेश ने बताया, ‘इनमें से कुछ ब्रांड्स को हम इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में उतार देंगे।’ रिटेल ब्रांड के अलावा कंपनी अपने मेगामार्ट का विस्तार करने के लिए भी योजना बना रही है।