एमेजॉन की विशेष पेशकश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:30 PM IST

छोटे कारोबारों के लिए दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन के मार्केटप्लेस- एमेजॉन बिज़नेस ने शनिवार से शुरू हो रही अपनी ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल में कारोबारी खरीदारों के लिए बहुत सी विशेष डील की घोषणा की है। कंपनी की यह सबसे बड़ी सेल है, जो एक महीने तक चलेगी। प्राइम मेंबर्स के लिए सेल शुक्रवार से ही शुरू हो गई है।
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान एमेजॉन बिज़नेस के ग्राहक नए उतारे गए उत्पाद खरीद सकेंगे, जिनके लिए उन्हें जीएसटी बिल भी मिलेगा। वे कंपनी उपहारों के लिए बनाए गए विशेष स्टोर से खरीदारी कर सकते हैं। वे विभिन्न कारोबारी उपयोगों जैसे घर से काम, अपने कार्यालय परिसर को फिर से खोलने की योजना और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा एवं स्वच्छता उत्पादों की खरीदारी की योजना बना सकते हैं। इन उत्पादों में लैपटॉप, प्रिंटर नेटवर्क डिवाइस, डीप फ्रीजर, कार्यालय का इलेक्ट्रॉनिक्स आदि शामिल हैं। ये उत्पाद बोट, लेनोवो, एप्सन और फिलिप्स आदि शीर्ष ब्रांडों के हैं।
कंपनी कारोबारी ग्राहकों के लिए उपयोगी एचपी, लेनोवो और डेल आदि ब्रांडों के व्यावसायिक लैपटॉप पर 30 फीसदी तक की छूट दे रही है। व्यावसायिक उपयोग के प्रिंटर पर 30 फीसदी तक की छूट दी रही है। ये प्रिंटर कैनन, एचपी और एप्सन जैसे ब्रांडों के हैं और कारोबारी ग्राहकों के लिए उपयुक्त हैं। इसके अलावा टेलीविजन और अप्लायंस पर 65 फीसदी तक की छूट मुहैया कराई जा रही है।
एमेजॉन बिज़नेस के निदेशक पीटर जॉर्ज ने कहा, ‘इस साल की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल हमारे एमएसएमई ग्राहकों के लिए अपनी कारोबारी खरीद में बड़ी बचत करने और अपनी लागत घटाने का मौका है क्योंकि वे साल के बचे हुए महीनों में कारोबार को बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने सभी श्रेणियों के शीर्ष ब्रांडों के जीएसटी के साथ आने वाले उत्पादों पर कुछ बढिय़ा डील और ऑफर तैयार करने के लिए अपने विक्रेताओं के साथ काम किया है।’

First Published : October 17, 2020 | 12:57 AM IST