facebookmetapixel
Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूला

Vegetable oil import: पहली छमाही में वनस्पति तेलों का आयात 21 फीसदी बढ़ा

Last Updated- May 12, 2023 | 3:31 PM IST
Edible oil

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान वनस्पति तेलों (Vegetable oil) के आयात में इजाफा हुआ है। इस साल अप्रैल महीने में भी पिछले अप्रैल से ज्यादा आयात हुआ है। हालांकि इस साल अप्रैल में मार्च की तुलना में आयात में कमी दर्ज की गई है।

वनस्पति तेल आयात 21 फीसदी बढ़कर 81.10 लाख टन

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक चालू तेल वर्ष की पहली छमाही नवंबर से अप्रैल में 81.10 लाख टन वनस्पति तेल (खाद्य और गैर खाद्य दोनों मिलाकर) का आयात हो चुका है, जो पिछली समान के 67.07 लाख टन आयात से 21 फीसदी ज्यादा है। अप्रैल में 49 लाख टन पाम तेल, 17.25 लाख टन सोयाबीन और 13.67 लाख टन सूरजमुखी तेल आयात हुआ है। इस दौरान 11 लाख टन रिफाइंड तेलों और 69 लाख टन कच्चे तेलों का आयात हुआ है।

अप्रैल महीने में पिछले साल अप्रैल से 15 फीसदी ज्यादा आयात

इस साल अप्रैल महीने में 10.50 लाख टन वनस्पति तेल का आयात हुआ है, जो पिछले साल अप्रैल में आयात 9.11 लाख टन से करीब 15 फीसदी ज्यादा है। इस अप्रैल 5.10 लाख टन पाम तेल, 2.62 लाख टन सोयाबीन और 2.49 लाख टन सूरजमुखी तेल आयात हुआ है।

मार्च के मुकाबले अप्रैल में पाम तेल काफी कम आयात होने से कुल आयात घटा, सूरजमुखी तेल का बढ़ा

चालू तेल वर्ष में अब तक भले ही वनस्पति का आयात बढ़ा हो, लेकिन अप्रैल महीने में मार्च महीने से कम आयात हुआ है। इसकी वजह पाम तेल आयात में बडी गिरावट आना है। मार्च महीने में 11.72 लाख टन वनस्पति तेल का आयात हुआ था, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 10.50 लाख टन रहा। इस तरह अप्रैल में मार्च से आयात में 10 फीसदी कमी दर्ज की गई है। अप्रैल महीने में मार्च की तुलना में पाम तेल का आयात 31 फीसदी घटकर 5.05 लाख टन रहा। सोयाबीन तेल का आयात एक फीसदी बढ़कर 2.62 लाख टन और सूरजमुखी तेल का आयात 68 फीसदी बढ़कर 2.49 लाख टन हो गया।

First Published - May 12, 2023 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट