देश के सबसे बड़े सीमेंट बाजार मुंबई में सीमेंट की कीमतों में दो से चार रुपये प्रति बैग (50 किलो सीमेंट का एक बैग) की कमी आई है।
सीमेंट की कीमतों में यह कमी संस्थागत श्रेणियों के लिए आई है जो सीमेंट की थोक बिक्री करता है। मुंबई और इससे सटे इलाकों में होने वाली कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 60 प्रतिशत की है।
मुंबई के डीलरों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि सभी कंपनियों के बोर्ड, जिसमें एसीसी, अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट शामिल हैं, ने पिछले एक सप्ताह में कीमतों में कमी की है।
थोक सीमेंट अब 248 रुपये से 252 रुपये प्रति बैग पर उपलब्ध है जबकि पहले इसकी कीमतें 252 रुपये से 255 रुपये प्रति बैग हुआ करती थीं।
सीमेंट डीलर मधुसूदन शाह ने कहा, ‘बिल्डरों की मांग घट रही थी, इसलिए कीमतों का घटना अवश्यंभावी था।’ उन्होंने कहा कि हाल में उत्पाद करों में की गई कटौती के बाद सीमेंट की खुदरा कीमतें भी घट सकती हैं।
विश्लेषकों के अनुसार, ‘वास्तव में खुदरा बिक्री में मोल जोल नहीं की जाती है। दो-चार रुपये के लिए कोई ग्राहक दूसरे ब्रांड का सीमेंट नहीं खरीदेगा, इसलिए खुदरा खरीदारों को अभी तक कोई छूट नहीं मिल पायी है। हालांकि, थोक बिक्री के मामले में कंपनियां छूट देने से समझौता नहीं कर सकतीं क्योंकि यहां बड़े पैमाने पर कारोबार होता है।’
मुंबई में हर महीने लगभग 6,50,000 टन सीमेंट की खपत होती है जिसमें से 4,00,000 टन की खरीदारी थोक खरीदारों द्वारा की जाती है।
मुंबई और देश के अन्य पश्चिमी बाजारों ने सीमेंट की कीमतों में कमी करने में सुस्ती दिखाई है, जबकि अन्य क्षेत्रों- उत्तरी, पूर्वी, मध्य आदि में बिल्डिंग मैटेरियल की कीमतों में 10 रुपये प्रति बैग तक की कमी हुई है।
मुंबई में सीमेंट की कीमत 258 रुपये बरकरार रही, फलस्वरूप खुदरा बाजार में यह 270 रुपये से 275 रुपये प्रति बैग पर खरीदा जाता है। विश्लेषकों ने कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती की गई है इसलिए कीमतों में 10 रुपये प्रति बैग की कमी होनी चाहिए।
एक घरेलू ब्रोकरेज कंपनी के विश्लेषक ने कहा, ‘इसमें संदेह नजर आता है। कंपनी इस हद तक कीमतें कम नहीं कर सकती हैं। अगले कुछ दिनों में देश भर में लगभग 5 से 6 रुपये तक की कटौती हो सकती है।’