जूट से न्यूजप्रिंट बनाने के लिए जर्मन तकनीक की तलाश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:44 AM IST

पश्चिम बंगाल के कृषि विभाग ने जूट का न्यूजप्रिंट के तौर पर वैकल्पिक इस्तेमाल के लिए जर्मन तकनीक आयात करने की इच्छा जाहिर की है।
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल दुनिया के सर्वाधिक जूट उत्पादकों में शुमार है। राज्य के कृषि मंत्री नरेन डे ने कहा कि आजकल न्यूजप्रिंट की मांग काफी अधिक है।
हमने राज्य के उद्योग मंत्री से इस बाबत बात की है और उनसे यह आग्रह किया है कि जर्मन तकनीक आयात की संभावनाओं का पता लगाया जाए। इस तकनीक को विकसित करने के लिए राज्य केंद्रीय जूट और सहायक फाइबर शोध संस्थान से भी मदद ले सकती है।

First Published : December 17, 2008 | 2:53 PM IST