facebookmetapixel
नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, गुरुवार को 10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथHDFC बना भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड, TCS को पछाड़ा; बैंक की वैल्यू 44.9 अरब डॉलरसेंसेक्स 14 महीने बाद फिर पहुंचा 85,000 के पार, IT शेयरों में बड़ी तेजी से निवेशकों में उत्साहबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: परिवहन एवं पर्यटन में निजी निवेश पर जोर; इलेक्ट्रिक बसें और होमस्टे प्रोजेक्ट्स पर फोकसबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: कानून-व्यवस्था में सख्ती से बदली सूरत हुआ चहुंमुखी विकास; निवेश और रोजगार में आई तेजीबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: चक्रीय अर्थव्यवस्था से तालमेल, प्रदूषण नियंत्रण और हरित विकास पर जोरबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास ने पकड़ी रफ्तार, MSMEs में तेजीICICI बैंक ने बुजुर्गों के लिए जमा दर बढ़ाकर 7.2% की, SBI और HDFC से भी ज्यादाबॉन्ड के जरिये 3,500 करोड़ रुपये जुटाएगा केनरा बैंक, AT-1 बॉन्ड जारी करेगाInfosys का ₹18,000 करोड़ का शेयर बायबैक 20 नवंबर से हो रहा शुरू, स्टॉक में 3% से अधिक तेजी

Gold-Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से फिसला सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानें कितने सस्ते हुए गोल्ड-सिल्वर

Gold-Silver Price Today: MCX पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 275 रुपये की गिरावट के साथ 88,431 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- March 21, 2025 | 9:45 AM IST
Gold-Silver Price
Gold Silver Price Today

Gold-Silver Price Today: इस सप्ताह कई दिन नया रिकॉर्ड बनाने के बाद आज सोने के वायदा भाव में सुस्ती देखने को मिल रही है। चांदी के भाव भी नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दोनों के भाव आज गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 88,400 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 98,800 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में तेज शुरुआत के बाद नरमी देखने को मिल रही है।

सोना के भाव नरम पड़े

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 275 रुपये की गिरावट के साथ 88,431 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 88,706 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 296 रुपये की गिरावट के साथ 88,410 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 88,436 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 88,375 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने गुरुवार को 89,796 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी 99 हजार से नीचे फिसली

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 392 रुपये की गिरावट के साथ 99,000 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 99,392 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 604 रुपये की गिरावट के साथ 98,788 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 99,000 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 98,770 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद लुढ़के सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव सुस्त पड़ गए। Comex पर सोना 3,052.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,043.80 डॉलर प्रति औंस था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 2.20 डॉलर की गिरावट के साथ 3,041.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव गुरुवार को वायदा और हाजिर दोनों मार्केट में ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 34.12 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.99 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 33.84 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - March 21, 2025 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट