facebookmetapixel
सर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक कुल 13.13% मतदान, सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27% वोटिंगFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरी

Gold-Silver Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद सोना फिसला, चांदी की रफ्तार थमी

Gold Silver Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 107 रुपये की गिरावट के साथ 84,460 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- February 06, 2025 | 9:49 AM IST
gold Silver price today
Representative image

Gold-Silver Price Today, February 6: सोने के वायदा बुधवार को रिकॉर्ड बनाने के बाद आज गिरावट के साथ खुले। बुधवार को इसके वायदा भाव 84,894 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी आज सुस्त रही। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 84,500 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 95,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में नरमी देखी जा रही है।

सोने के वायदा भाव लुढ़के

सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 107 रुपये की गिरावट के साथ 84,460 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 54 रुपये की गिरावट के साथ 84,513 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 84,534 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 84,460 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने बुधवार को 84,894 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी के वायदा भाव फिसले

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 397 रुपये की गिरावट के साथ 95,568 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 378 रुपये की गिरावट के साथ 95,587 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,626 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,540 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,885 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,893 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.60 डॉलर की गिरावट के साथ 2,888.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.75 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.97 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 32.77 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 6, 2025 | 9:49 AM IST

संबंधित पोस्ट