Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 
अन्य समाचार डेढ़ करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिये कर रहे हैं आधार कार्ड बनवाने की कोशिश
'

डेढ़ करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिये कर रहे हैं आधार कार्ड बनवाने की कोशिश

PTI

- December,14 2012 7:03 PM IST

त्रिपाठी ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र सरकार मतदाताओं को लुभाने के लिये आधार कार्ड बनवाकर धारकों के बैंक खाते में सब्सिडी की रकम जमा कराने की कवायद कर रही है, जो आने वाले दिनों में उसके लिये आत्मघाती साबित होगी।

उन्होंने दावा किया कि करीब डेढ़ करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिये आधार कार्ड बनवाने की फिराक में हैं। अगर वे कामयाब हो गये तो सरकार के लिये मुसीबतें खड़ी हो जाएगी।

त्रिपाठी ने प्रोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि बहुजन समाज पार्टी :बसपा: अध्यक्ष जिस रूप में इस व्यवस्था को लागू कराना चाहती हैं उससे भाजपा सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस आरक्षण विधेयक में कुछ संशोधनों की सख्त जरूरत है।

पूर्व भाजपा सांसद ने देवरिया जिले के करीब 250 गांवों के भू तथा राजस्व अभिलेख कचहरी से गायब होने के मामले को अत्यन्त गम्भीर बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने अगर इस मामले में जल्द प्रभावी कार्रवाई नहीं की तो भाजपा आंदोलन करेगी।

संबंधित पोस्ट