WeWork India IPO: ₹3000 का IPO खुला, ग्रे मार्केट में मचा रहा हलचल; सब्सक्राइब करें या नहीं ?बड़े शहरों में महंगे होते जा रहे घर! NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद में खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात48% तक रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज बोले- बहुत गिर गया, अब उड़ने की बारीNFO: कांग्लोमरेट थीम पर ICICI प्रूडेंशियल एमएफ ने उतारा फंड, ₹1000 से निवेश शुरू; क्या है खासअब सिर्फ 5 रुपये में पानी की बोतल! Reliance लॉन्च करेगी नया बजट-फ्रेंडली ब्रांड Campa SureNPS में हुआ बड़ा बदलाव! 100% इक्विटी, सिर्फ 15 साल में पैसा निकालें, जानें हर डिटेलक्या मार्च 2026 तक 90,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? जानें टेक्निकल चार्ट से क्या मिल रहे संकेतपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 दमदार शेयर, शेयरखान की सलाह; 1 साल में 46% तक मिल सकता है रिटर्नDollar vs INR: डॉलर के मुकाबले रुपया 88.68 पर, क्या अब आएगी रिकवरी या जारी रहेगी गिरावट?सोना-चांदी की कीमतों में तेजी थमी, चेक करें आज का भाव
अन्य समाचार आदिवासी लेखिका रोज केरकेट्टा को अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान
'

आदिवासी लेखिका रोज केरकेट्टा को अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान

PTI

- July,16 2012 5:34 AM IST

, पांच जुलाई

अयोध्या प्रसाद खत्री स्मृति सम्मान समिति के संयोजक वीरेन नंदा ने भाषा को बताया कि मूलत: आदिवासी भाषा खडि़या की लेखिका रोज केरकेट्टा के कहानी संग्रह पगहा जोरी-जोरी रे घाटो को इस वर्ष का अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान प्रदान किया जायेगा। हालांकि, उन्होंने यह पुस्तक हिन्दी में लिखी है।

उन्होंने बताया कि केरकेट्टा की यह पुस्तक झारखंडी जनमानस खासकर नारी संवेदना की अभिव्यक्ति का अनूठा दस्तावेज है और इसमें आदिवासी समाज का प्रामाणिक एवं मर्मस्पर्शी चित्रण है। वह आदिवासी इलाकों में जाकर लिखने वालों में से नहीं हैं, बल्कि इसी समाज में पली बढ़ी होने के कारण आदिवासी समाज की अंतरात्मा और भावना की समझ रखती है।

उन्होंने बताया कि यह सम्मान नवंबर में मुजफ्फरपुर में आयोजित समारोह में दिया जायेगा, जिसमें एक प्रशस्ति पत्र, ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की राशि, स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र प्रदान किया जायेगा।

गौरतलब है कि प्रथम अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान हिन्दी के लब्ध प्रतिष्ठित रचनाकार कृष्ण बलदेव वैद को प्रदान किया गया था।

संबंधित पोस्ट