रुपये में आगे भी होगी गिरावट, हर साल 2-3% टूटने की आशंका; 90 प्रति डॉलर अब न्यू नॉर्मलMirae Asset MF ने लॉन्च किए 2 नए ETF, डिविडेंड और भारत की टॉप-20 कंपनियों पर फोकस; ₹5,000 से निवेश शुरूअमीर लोग क्यों नहीं रखते सेविंग अकाउंट या FDs में पैसा? विजय माहेश्वरी ने बताया किन म्‍युचुअल फंड में कर रहे हैं निवेशSanchar Saathi ऐप पहले से इंस्टॉल करना जरूरी नहीं, सरकार ने वापस लिया आदेशBEL: दमदार आउटलुक के दम पर दौड़ेगा Defence Stock स्टॉक, ब्रोकरेज ने ₹502 का दिया टारगेटBlinkit New Feature: अब ऑर्डर करने के बाद भी एड कर सकेंगे कोई भी आइटम ..वो भी बिना एक्स्ट्रा चार्जअब मुंबई, दिल्ली, और बैंगलोर ही नहीं, अब ये नए शहर बने लग्जरी हाउसिंग के हॉटस्पॉट2025 में कमजोर, लेकिन 2026 में धूम मचाएंगे ये शेयर! कोटक AMC ने बताया कहां करें निवेशPost Office FD: ₹15 लाख एकमुश्त जमा; 1, 2, 3, और 5 साल में ब्याज से कितनी होगी कमाई? देखें कैलकुलेशनपेन, पेंसिल बनाने वाली कंपनी का स्टॉक देगा 30% रिटर्न! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीदने का सही मौका
अन्य समाचार आदिवासी लेखिका रोज केरकेट्टा को अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान
'

आदिवासी लेखिका रोज केरकेट्टा को अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान

PTI

- July,16 2012 5:34 AM IST

, पांच जुलाई

अयोध्या प्रसाद खत्री स्मृति सम्मान समिति के संयोजक वीरेन नंदा ने भाषा को बताया कि मूलत: आदिवासी भाषा खडि़या की लेखिका रोज केरकेट्टा के कहानी संग्रह पगहा जोरी-जोरी रे घाटो को इस वर्ष का अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान प्रदान किया जायेगा। हालांकि, उन्होंने यह पुस्तक हिन्दी में लिखी है।

उन्होंने बताया कि केरकेट्टा की यह पुस्तक झारखंडी जनमानस खासकर नारी संवेदना की अभिव्यक्ति का अनूठा दस्तावेज है और इसमें आदिवासी समाज का प्रामाणिक एवं मर्मस्पर्शी चित्रण है। वह आदिवासी इलाकों में जाकर लिखने वालों में से नहीं हैं, बल्कि इसी समाज में पली बढ़ी होने के कारण आदिवासी समाज की अंतरात्मा और भावना की समझ रखती है।

उन्होंने बताया कि यह सम्मान नवंबर में मुजफ्फरपुर में आयोजित समारोह में दिया जायेगा, जिसमें एक प्रशस्ति पत्र, ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की राशि, स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र प्रदान किया जायेगा।

गौरतलब है कि प्रथम अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान हिन्दी के लब्ध प्रतिष्ठित रचनाकार कृष्ण बलदेव वैद को प्रदान किया गया था।

संबंधित पोस्ट