Budget Expectation: बजट में कैपेक्स 10-15% बढ़ने की संभावना, प्राइवेट सेक्टर अब भी सतर्कईरान की हालात चिंताजनक: भारत ने अपने नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह दीInfosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पारTata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?
अन्य समाचार दिल्ली में स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत, मामले बढ़ना जारी
'

दिल्ली में स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत, मामले बढ़ना जारी

PTI

- February,20 2013 4:13 AM IST

पीआर नंबर 52143

आईएमडी एक लाउसेन

संपादक- यह विग्यप्ति आपको एशियानेट के साथ संपन्न हुई व्यवस्था के तहत प्रेषित की जा रही है । पीटीआई पर इसका कोई संपादकीय उत्तरदायित्व नहीं है ।

आईएमडी ने सिंगापुर में वर्ष 2013 का आर्केस्ट्रैक्टिंग विनिंग परफार्मेंस :ओडब्ल्यूपी: कार्यक्रम हासिल किया

लाउसेन, स्विटजरलैंड, 20 फरवरी, 2013, पीआरन्यूजवायर- एशियानेट ।

कार्यकारी शिक्षा में विश्व की शीर्ष संस्था आईएमडी ने अपने आर्केस्ट्रैक्टिंग विनिंग परफार्मेंस :ओडब्ल्यूपी: कार्यक्रम के लिए एक नए एशियाई संस्करण की घोषणा की है जो सिंगापुर में 17-22 नवंबर 2013 के दौरान आयोजित किया जाएगा ।

एचटीटीपी: डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट आईएमडी डाट ओआरजी, ओडब्ल्यूपी

लाउसेन, स्विटजरलैंड स्थित आईएमडी कैंपस में 19 वर्षों से ओडब्ल्यूपी ने पीछे मुड़कर देखने और बड़े कारोबार तथा आर्थिक परंपराओं पर इसे प्रतिबिंबित करने की चाहत रखने वाले वैश्विक कार्यकारियों के लिए एक फोरम के रूप में सेवाएं दी है । अब पूरी दुनिया में अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतें पूरी करने के लिए आईएमडी एशिया में दूसरा माड्यूल स्थापित करते हुए ओडब्ल्यूपी प्रोग्राम का विस्तार कर रही है ।

आईएमडी के अध्यक्ष एवं ओडब्ल्यूपी प्रोग्राम के सह-निदेशक डोमिनिक तरपिन ने कहा:प्रतिवर्ष आईएमडी फैकल्टी एक परिवर्तनकारी तथा अनोखा शिक्षण अनुभव विकसित करने के लिए समन्वय करते हैं जो समकालीन परंपराओं और कारोबारियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर केंद्रित और हमारे मौजूदा शोध पर आधारित है ।

ओडब्ल्यूपी सिंगापुर एशिया से इतर विस्तार की चाहत रखने वाली एशियाई कंपनियों तथा एशियाई बाजार की विशिष्टताओं को बेहतर समझने की इच्छा रखने वाली गैर-एशियाई कंपनियों दोनों की खास जरूरतों को पूरा करेगी ।

प्रोग्राम डिजाइन और तथ्य

ओडब्ल्यूपी प्रोग्राम अधिकतम लचीलापन प्रदान करने के लिए बनाया गया है । भागीदार लाउसेन :जून 2013: के माड्यूल तथा सिंगापुर :नवंबर 2013: के माड्यूल दोनों में हिस्सा ले सकते हैं या फिर वे अपनी विशेष जरूरतों या उपलब्धता के हिसाब से दोनों में से किसी भी माड्यूल के साथ जुड़ सकते हैं ।

ओडब्ल्यूपी लाउसेन तथा ओडब्ल्यूपी सिंगापुर में समयबद्ध, व्यावहारिक शोध सामग्री, निश्चित समय की केस स्टडीज, एक्टिव क्लास परिचर्चा और विस्तारित समूह कार्य शामिल होंगे जिनकी सुविधा आईएमडी फैकल्टी द्वारा दी जाएगी । ओडब्ल्यूपी सिंगापुर एशिया में कारोबार कर रही एशियाई कंपनियों और गैर-एशियाई कंपनियों के आधार पर विकसित पदार्थों पर जोर देगी ।

आईएमडी के प्रोफेसर और ओडब्ल्यूपी प्रोग्राम की सह-निदेशक बेटिना बशेल ने कहा, वैश्वीकृत अर्थव्यवस्था की व्यापारिक चुनौतियों के लिए वैश्विक समाधानों की जरूरत पड़ती है । ओडब्ल्यूपी सिंगापुर शुरू होने से आईएमडी आगे की शिक्षा और नेटवर्किंग अवसर प्रदान करती है जो भागीदारों को अपने दैनिक कार्यचक्र से दूर रखते हैं और उन जटिलताओं को दूर करने वाले समाधानों पर सोचने का मौका देते हैं जिनसे उन्हें अपने रोजगार के दौरान वास्ता पड़ता है ।

उन्होंने कहा, हम इस उभरते क्षेत्र से वैश्विक प्रतिद्वंद्वियों के साहस और दृढ़ निश्चय से सीख ले सकते हैं । ये दक्षिण पूर्वी एशियाई कंपनियां अपने वैश्विक समकक्षों की तुलना में शेयरधारकों को अधिकतम रिटर्न देती हैं ।

आईएमडी के बारे में

आईएमडी एक उच्च दर्जे का बिजनेस स्कूल है । हम उच्च प्रभावशाली कार्यकारी शिक्षा के जरिये वैश्विक प्रमुखों को निखारने में विशेषग्यता रखते हैं ।

आईएमडी ही क्यों? हम वास्तविक दुनिया के कार्यकारी विभाग पर 100 फीसदी केंद्रित हैं, हम वैश्विक संदर्भ के साथ स्विस उत्कृष्टता की पेशकश करते हैं तथ्ाा हमारी पहुंच लचीली, अनुकूल तथ्ाा प्रभ्ाावी है ।

हम व्यक्तिगत, टीमों और संस्थ्ााओं से जुड़े अपने ग्राहकों को उनके मसले सुलझाने, क्ष्ामता निर्माण्ा करने और भ्ाविष्य की तैयारी के लिए उनके साथ्ा मिलकर काम करते हैं । स्विटजरलैंड के लेक जिनेवा के तटों पर अपने कैंपस और वैश्विक स्तर के प्रमुख्ा स्थ्ाानों से दिए जाने वाले हमारे प्रोग्राम और सेवाएं व्यावहारिक अनुभ्ावों, विचारश्ाील नेतृत्व तथ्ाा वैश्विक मानसिकता से लैस हैं । अपनी संभ्ाावनाओं की चुनौती के लिए हमारे ख्ाुले और प्रेरण्ाादायी श्ािक्ष्ाण्ा माहौल के साथ्ा जुड़े, अपने आयाम को विस्तार दें और अपनी क्ष्ामता का अहसास कराएं ।

:एचटीटीपी : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट आईएमडी डाट ओआरजी :

मीडिया संबंध्ाी पूछताछ

सराह डेकोरवेट

आईएमडी, कम्युनिकेश्ांस स्पेश्ाियलिस्ट

टेलीफोन : 41 :0: 21 618 03-53

सराह डाट डेवकोरवेट एट आईएमडी डाट ओआरजी

स्रोत : आईएमडी

संबंधित पोस्ट