facebookmetapixel
वोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सरकार कर सकेगी एजीआर बकाया की समीक्षाबुनियादी ढांचा: शहरी चुनौती कोष के लिए परियोजना का चयनवैज्ञानिक प्रतिभाओं को हासिल करने का मौकाEditorial: अमेरिका और चीन टैरिफ, अनिश्चितता का हो अंतवित्त वर्ष 2031-32 तक 85 अरब डॉलर का होगा ग्रीन बिल्डिंग बाजारश्रीराम प्रॉपर्टीज का आवासीय परियोजना के लिए करारभारत में रेडिसन होटल ग्रुप के हुए 200 होटल, 2030 तक 500 का लक्ष्यडीजीसीए ने अकासा एयर को नोटिस भेजा, ऑडिट में दिखी खामियां10 वर्षों में भारत से 20 अरब डॉलर के कुल निर्यात लक्ष्य को पार: एमेजॉनस्मार्टफोन निर्यात सितंबर में 1.8 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर, 100 प्रतिशत की वृद्धि

Samsung भारत में बनाएगी Galaxy S23 स्मार्टफोन

Last Updated- February 02, 2023 | 2:48 PM IST
Samsung Galaxy S23

कोरिया की स्मार्ट उपकरण कंपनी सैमसंग ने स्थानीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने महंगे गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन का निर्माण भारत में करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

भारत में गैलेक्सी एस23 श्रृंखला की आरंभिक पेशकश कीमत 75,000 रुपये से 1.55 लाख रुपये के बीच है। वर्तमान में गैलेक्सी एस श्रृंखला के स्मार्टफोन वियतनाम स्थित कारखाने में बनाए जाते हैं और भारत में बिक्री के लिए कंपनी इनका आयात करती है।

सैमसंग ने एक बयान में कहा, ”भारत में बेचे जाने वाले सभी गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन कंपनी के नोएडा स्थित कारखाने में बनाए जाएंगे। सैमसंग देश में ज्यादातर घरेलू मांग को नोएडा कारखाने में स्थानीय विनिर्माण के जरिये पहले से ही पूरा कर रही है। भारत में निर्मित गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन बेचने का निर्णय भारत के विनिर्माण और वृद्धि की कहानी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

कंपनी ने बुधवार को गैलेक्सी एस23 श्रृंखला के स्मार्टफोन के तीन मॉडल पेश किए। ये फोन अत्याधुनिक कैमरा सेंसर से लैस हैं। पिछले साल पेश किए गए गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन की कीमत 72,999 रुपये से 1,18,999 रुपये के बीच थी।

First Published - February 2, 2023 | 2:34 PM IST

संबंधित पोस्ट