Categories: खेल

दोपहिया बाजार के महारथी भी करने लगे त्राहि माम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:42 AM IST

मंदी की मार देश की दूसरी सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो पर भी खूब पड़ी। नवंबर माह में कंपनी की कुल बिक्री में करीब 32 फीसदी की गिरावट आई है।


पिछले साल नवंबर में कंपनी की कुल बिक्री 235,797 इकाई थी, जो चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में घटकर 159,747 इकाई रह गई।

बजाज के बाइक की बात करें, तो इसमें करीब 37 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने 131,681 बाइक की बिक्री की, जबकि पिछले साल 2.09 लाख बाइक की बिक्री हुई थी।

कंपनी को थोड़ी राहत तिपहिया वाहन खंड में मिली। इस सेगमेंट में कंपनी की बिक्री में 13 फीसदी का उछाल आया है।

जबकि टीवीएस मोटर्स ने कहा कि नवंबर में उसके दोपहिया वाहनों की बिक्री 12.7 फीसदी घटकर 98,402 इकाई हो रह गई, जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 1,12,766 इकाई थी।

First Published : December 2, 2008 | 12:04 AM IST