Categories: खेल

ओला इलेक्ट्रिक लगाएगी 4,000 चार्जिंग पॉइंट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:32 PM IST

सॉफ्टबैंक समर्थित ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए अगले साल विभिन्न शहरों में 4,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट स्थापित करेगी।
ओला के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भावीश अग्रवाल ने ट्वीट किया है – शहरों में हाइपरचार्जर की शुरुआत हो चुकी है। बीपीसीएल के प्रमुख पंपों के साथ-साथ आवासीय परिसरों में। अगले साल के दौरान4,000 से ज्यादा पॉइंट। उन्होंने कहा है ‘हम पूरे भारत में स्थापित कर रहे हैं और उन्हें छह से आठ सप्ताह में चालू कर देंगे। सभी ग्राहकों के वास्ते जून 22 के अंत तक इस्तेमाल के लिए मुपत होंगे।
ओला इलेक्ट्रिक ने दुनिया का सबसे बड़ी दोपहिया कारखाना बनाया है, जो दुनिया की 15 फीसदी क्षमता का प्रबंध करेगा। यह दुनिया का ऐसा सबसे बड़ा कारखाना भी है, जो पूरी तरह से महिलाओं द्वारा चलाया जाता है। अपनी पूरी क्षमता पर इसमें 10,000 से अधिक महिलाएं कार्यरत होंगी।
ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 और एस1 प्रो स्कटरों की डिलिवरी शुरू कर दी है। इस साल फर्म ने दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक दोपहिया चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने की अपनी योजना का खुलासा किया था। यह अपने सभी इलेक्ट्रिक दोपहिया ग्राहकों को चार्जिंग समाधान प्रदान करने की योजनाबना रही है।
कंपनी ने कहा था कि 400 शहरों में 1,00,000 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट के साथ ओला हाइपरचार्जर नेटवर्क दुनिया का सबसे व्यापक और सबसे घना दोपहिया चार्जिंग नेटवर्क होगा।

First Published : December 29, 2021 | 11:35 PM IST