कोलकाता के पास सुरेखा की टाउनशिप

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:40 AM IST

कोलकाता स्थित सुरेका समूह ने अगले दो से तीन वर्षो के दौरान कोलकाता के करीब 100 से 150 एकड़ जमीन पर एक टाउनशिप का विकास करने की योजना बनाई है।


बरुइपुर में एक हाउसिंग परियोजना की शुरुआत के मौके पर सुरेखा समूह के प्रबंध निदेशक ने कहा कि प्रस्तावित टाउनशिप की लागत 300 करोड़ रुपये होगी। बरुइपुर हाउसिंग परियोजना पश्चिम बंगाल हाउसिंग डिवेलपमेंट लिमिटेड (डब्ल्यूबीएचबी) और सुरेका समूह का संयुक्त उद्यम है।

कंपनी ने हालांकि परियोजना के स्थान का खुलासा करने से इनकार कर दिया है लेकिन बताया कि टाउनशिप के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा बंगाल पार्क चैंबर्स हाउसिंग डिवेलपमेंट लिमिटेड पश्चिम बंगाल में 2,000 मकान बनाने की योजना बना रहा है। यह परियोजना अगले वित्त वर्ष के दौरान शुरू होगी और इसकी अनुमानित लागत करीब 1,000 रुपये है।

इनमें से करीब आधे मकानों को मध्य आय वर्ग और निम्न आय वर्ग के लिए तैयार किया जाएगा। करीब 6 एकड़ क्षेत्र में बन रहे सनराइस जंक्शन में 448 अपार्टमेंट होंगे। इस अपार्टमेंट में दो बेडरूम फ्लैट की कीमत 5.50 लाख रुपये और एक बेडरूम फ्लैट की कीमत 2.60 लाख रुपये है। ये फ्लैट 2010 तक तैयार हो जाएंगे। सुरेखा समूह इस समय पश्चिम बंगाल में करीब 1,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। इनमें से 500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हाउसिंग क्षेत्र से हैं। कंपनी राजरहाट में 200 करोड़ रुपये निवेश से एक अस्पताल बना रही है।

First Published : July 10, 2008 | 9:47 PM IST