मंदी के बाद भी अपनी परियोजनाओं की कीमत नहीं घटाने के डेवलपरों के फै सले का सबसे बुरा असर रियल एस्टेट बाजार पर पड़ रहा है और चंडीगढ़ के आसपास के इलाकों में तो आवासीय परिसरों की बिक्री बिल्कुल रुक सी गई है।
माया एस्टेट्स के मालिक हरीश कपूर ने बताया कि मौजूदा समय में प्लॉट खरीदने का फैसला करने वाले लोगों की संख्या काफी कम ही है। उन्होंने कहा कि लोग प्रॉपर्टी खरीदने से पहले दाम और घटने का इंतजार कर रहे हैं।
स्थानीय प्रॉपर्टी डीलरों का कहना है कि इस समय मात्र 5 फीसदी ही बिक्री हो रही है। रियल एस्टेट सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी बर्कले रियलटेक के महाप्रबंधक कमल जिंदल ने बताया कि सीमेंट और इस्पात की कीमत कम होने के बाद खरीदार भी प्रॉपर्टी की कीमत 20-25 फीसदी कम होने की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन हकीकत यही है कि डेवलपर दाम नहीं घटा रहे हैं।