मल्टीमीडिया

Video: Share Market: जानें, कैसे वापस आ गई बाजार में तेजी? Sensex, Nifty दोनों चढ़े

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 147 अंक बढ़कर 75,449 पर जबकि एनएसई निफ्टी 73 अंक चढ़कर 22,907 पर बंद हुआ।

Published by
निमिष कुमार   
Last Updated- March 19, 2025 | 7:05 PM IST

इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ सीमित दायरे में कारोबार करते हुए समेकित बढ़त हासिल की। ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह और विभिन्न क्षेत्रों में खरीदारी के बीच लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की गई।

हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बुधवार को ही बाद में घोषित होने वाले ब्याज दरों पर नीतिगत निर्णय से पहले आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण बाजार की धारणा कमजोर पड़ गई।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 147 अंक बढ़कर 75,449 पर जबकि एनएसई निफ्टी 73 अंक चढ़कर 22,907 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील, जोमैटो, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अल्ट्रा टेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा चढ़े। जबकि टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी, इंफोसिस और सन फार्मा के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के।

देखें और वीडियो स्टोरी- बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया  

 

First Published : March 19, 2025 | 7:05 PM IST