बाजार

Upcoming IPOs: दलाल स्ट्रीट पर आईपीओ से बढ़ेगा ट्रैफिक, Swiggy समेत 4 कंपनियों की होगी लिस्टिंग; Zinka Logistics भी मार्केट में देगी दस्तक

Upcoming IPO: SME सेगमेंट से नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स, मंगल कंप्यूसोल्यूशन, रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज और ओनिक्स बायोटेक के आईपीओ पर भी निवेशकों की नजरें रहने वाली हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- November 09, 2024 | 2:23 PM IST

Upcoming IPOs: अगले सप्ताह ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी स्विगी (Swiggy) और सैगिलिटी इंडिया (Sagility India) के आईपीओ सहित 4 मैनबोर्ड आईपीओ की लिस्टिंग से दलाल स्ट्रीट पर हलचल बनी रहेगी। इसके अलावा, अगले सप्ताह में जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन (Zinka Logistics Solution) का आईपीओ भी लॉन्च होगा। वहीं, SME सेगमेंट से तीन आईपीओ निवेशकों का ध्यान और पैसा अपनी तरफ खींचने की कोशिश करेंगे।

BSE के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 128 कंपनियां पब्लिक हो चुकी हैं। इनमें से 68 कंपनियों के आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट से है, जो निवेशकों के लिए प्राथमिक बाजार में निवेश के ढेर सारे अवसर प्रदान करती है।

अगले सप्ताह लॉन्च होगा Zinka Logistics Solution का IPO

अगले सप्ताह में, मैनबोर्ड सेगमेंट से जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 13 नवंबर 2024 को खुलेगा और सोमवार, 18 नवंबर 2024 को बंद होगा। बता दें कि इस कंपनी को ब्लैकबक (BlackBuck) के नाम से भी जाना जाता है।

प्राइस बैंड के ऊपरी सीमा पर, कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से 1,114.72 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह इश्यू 2,01,46,520 फ्रेश शेयर और 2,06,85,800 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिनका फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है।

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ का प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है। आईपीओ का न्यूनतम लॉट साइज 54 शेयरों का है।

अगले सप्ताह इन IPO की होगी लिस्टिंग

Sagility India IPO: बेंगलुरु की हेल्थकेयर कंपनी सैगिलिटी इंडिया के शेयर 12 नवंबर 2024, मंगलवार को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते है। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह इश्यू पूरी तरह से 702,199,262 शेयरों के बिक्री प्रस्ताव (OFS) पर आधारित है, जिनका फैस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है।

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का BSE और NSE पर डेब्यू बुधवार, 13 नवंबर 2024 को होने की उम्मीद है। स्विगी आईपीओ के शेयरों का आवंटन सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे।

Also read: LIC की अब हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री की तैयारी! प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर 

ACME Solar Holdings IPO: एसीएमई सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के शेयरों का आवंटन सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के शेयर 13 नवंबर 2024, बुधवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।

Niva Bupa IPO: हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार 7 नवंबर को खुल गया था। निवेशक इस आईपीओ को सोमवार, 11 नवंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवा बूपा के शेयरों कि लिस्टिंग गुरुवार, 14 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर होने की संभावना है।

SME सेगमेंट से भी इन चार आईपीओ पर रहेगी निवेशकों की नजरें

छोटे और मध्यम उद्यम (SME) सेगमेंट से नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स, मंगल कंप्यूसोल्यूशन, रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज और ओनिक्स बायोटेक के आईपीओ पर भी निवेशकों की नजरें रहने वाली हैं। इनमें से नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को बंद होगा, जबकि बाकी तीन पेशकशें अगले हफ्ते शुरू होंगी।

First Published : November 9, 2024 | 1:30 PM IST