बाजार

300% रिटर्न देने वाली IT कंपनी ने किया Stock Split का ऐलान, जानें डिटेल्स

Coforge शेयर स्प्लिट: कंपनी करेगी शेयर सस्ते, निवेशकों को मिलेगा फायदा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 26, 2025 | 4:36 PM IST

आईटी कंपनी Coforge अपने निवेशकों के लिए बड़ी खबर लेकर आई है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने शेयरों का स्प्लिट (Stock Split) करने जा रही है। यह Coforge का पहला स्टॉक स्प्लिट होगा, जिससे इसके शेयर सस्ते हो जाएंगे और निवेशकों को आसानी से खरीदने का मौका मिलेगा।

Coforge शेयर प्राइस में हलचल

मंगलवार, 25 फरवरी को Coforge के शेयर 0.62% गिरकर 7,587.75 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान यह शेयर 7706.05 रुपये के हाई और 7519.85 रुपये के लो तक पहुंचा।

हालांकि, पिछले एक महीने में Coforge के शेयरों में 17.05% की गिरावट आई है, और साल की शुरुआत से अब तक इसमें 20.42% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले छह महीनों में इस शेयर ने 25.88% की तेजी दिखाई है। अगर लंबी अवधि की बात करें, तो पिछले 5 सालों में Coforge के शेयर में 347.93% और 10 सालों में 1768.79% की बढ़त हुई है।

Coforge शेयर स्प्लिट का ऐलान

Coforge ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि 4 मार्च 2025 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी, जिसमें शेयर स्प्लिट पर विचार किया जाएगा। कंपनी अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों का विभाजन (Stock Split) करने की योजना बना रही है। यह फैसला शेयरधारकों और अन्य जरूरी मंजूरियों के बाद लागू होगा।

Coforge शेयर स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने अभी तक शेयर स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। यह जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

First Published : February 26, 2025 | 4:36 PM IST