देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक की इंवेस्टमेंट बैंकिंग का कारोबार करने वाली फर्म आईसीआई-सीआई सिक्योरिटीज जल्दी ही पूंजी बाजार में अपने आईपीओ के साथ उतरने जा रही है।
बैंक के सीईओ केवी कामथ के मुताबिक यह आईपीओ जल्दी ही आ जाएगा लेकिन हम किसी जल्दी में नहीं हैं। हालांकि उन्होने कहा कि आईपीओ के आकार पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन जैसे ही बाजार के हालात सुधरेंगे हम आईपीओ ले आएंगे।
पिछली जनवरी में आईसी-आईसीआई सिक्योरिटीज के बोर्ड ने इस आईपीओ के साथ ही एक या एक से ज्यादा संस्थागत निवेशकों को शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट की मंजूरी दे दी थी। इस मंजूरी के तुरंत बाद ही आईसी-आईसीआई बैंक की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर ने कहा था कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर करीब छह महीनों में एक्सचेंजों में लिस्ट हो जाएंगे। बोर्ड ने अपने करीब 15 फीसदी शेयर रिटेल और संस्थागत निवेशकों को जारी करने का फैसला किया है।
61 करोड़ रुपए की इक्विटी कैपिटल वाली आईसीआईसी-आई सिक्योरिटीज रिटेल ब्रोकिंग के कारोबार की एक बड़ी फर्म है और चालू कारोबारी साल के पहले नौ महीनों में ही फर्म ने कुल 527 करोड़ रुपए का रेवन्यू अर्जित किया था और इस दौरान इसे 108 करोड़ का मुनाफा हुआ था।