Categories: बाजार

फंडों की नजर अब कमोडिटी से जुड़े शेयरों पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:40 PM IST

इक्विटी मार्केट की बिगड़ती सेहत म्यचुअल फंड को अब रास नहीं आ रही है। कमोडिटीज के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए म्युचुअल फं ड अब कमोडिटीज पर अपना ध्यान के न्द्रित कर रही है।


म्यचुअल फंड हाउस कमोडिटी से जुड़े शेयरों के रास्ते इसमें प्रवेश करने की योजना बना रही हैं। इसके अलावा वो विदेशों में इससे जुड़े म्युचुअल फंडों में भी पैसा लगाने की सोच रही हैं। हाल में ही मीरे एसेट ने मार्केट रेगुलेटर के  पास ग्लोबल कमोडिटी स्टॉक फंड स्थापित करने के लिए अर्जी दी है।


यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र के स्टॉक्स और म्युचुअल फंड में अपने कॉर्पस का 65 प्रतिशत हिस्सा निवेश करेगी। ठीक इसी तर्ज पर टाटा म्युचुअल फंड गोल्ड और प्रीसियस मेटल्स फंड की योजना पर काम कर रही है जोकि माइनिंग कंपनियों में निवेश करेगी। आईएनजी भी लैटिन अमेरिका में फंड स्थापित करने जा रही है ।

First Published : May 14, 2008 | 11:16 PM IST