Categories: बाजार

शार्ट कवरिंग से आई तेजी, तेजड़िए भी हरकत में आए

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:44 PM IST

गुरुवार को निफ्टी इंडेक्स और स्टॉक्स फ्यूचर्स में शार्ट कवरिंग की वजह से निफ्टी 5100 के अपने टेक्निकल रेसिस्टेंस स्तर से ऊपर बंद हुआ।


शार्ट कवरिंग पिछले कुछ दिनों से ही देखी जा रही थी। बुधवार को निफ्टी को सपोर्ट मिला और वह 4900-4950 के स्तर से वापस लौटकर 5000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ जबकि गुरुवार को यह 5000 के निचले स्तर तक जाने के बाद 5100 के ऊपर निकल गया।


टेक्निकल स्तर पर पिछले कुछ दिनों से बाजार में तेजी का पैटर्न बन रहा है जिससे लगता है कि तेजड़िए बाजार पर नियंत्रण बनाए हुए हैं। रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स भी 4940 के सपोर्ट जोन से लौट आया है जबकि संकेत खरीदारी के बन रहे हैं। इससे साफ है कि इंडेक्स कंसॉलिडेशन के साथ निकट भविष्य में 5200 के स्तर तक जा सकता है।


मंदड़ियों ने बुधवार के कारोबार में अपनी शार्ट पोजीशन कवर करनी शुरू कर दी थीं जबकि गुरुवार को तेजड़ियों ने ताजा लांग पोजीशन ले ली  हैं। निफ्टी मई वायदा को ओपन इंटरेस्ट 6.4 फीसदी बढ़ गया जबकि वायदा कीमतों में दो फीसदी का उछाल देखा गया जिससे साफ है कि लांग पोजीशन बन रही हैं। हालांकि निफ्टी का प्रीमियम करीब करीब खत्म हो चुका है जो साफ संकेत है कि कोई ताजा शार्ट पोजीशन नहीं बनी हैं।


कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को शार्ट कवरिंग और लांग पोजीशन बनी, इससे इंडेक्स अभी और ऊपर जा सकता है। रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एल ऐंड टी, डीएलएफ, बीएचईएल, यूनीटेक, सुजलॉन और विप्रो में शार्ट कवरिंग हुई और इनके वायदा भाव 3-5 फीसदी चढ़ गए और ओपन इंटरेस्ट घट गया।


जबकि इंफोसिस, आईसीआईसीआई , हिंडाल्को, नाल्को, आइडिया, मारुति, टाटा पावर और टीसीएस में ताजा  लांग पोजीशन बनी हैं। इन स्टॉक्स के वायदा भावों में 3-5 फीसदी की तेजी आ गयी है और ओपन इंटरेस्ट में भी इजाफा देखा गया। मिडकैप के स्पेस में ल्यूपिन 11 फीसदी, बजाज हिंदुस्तान 6.72 फीसदी बढ़कर बंद हुए।

First Published : May 15, 2008 | 10:56 PM IST