खुदरा स्वास्थ्य बीमा में तेजी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:02 AM IST

वित्त वर्ष 21 में आग के अलावा स्वास्थ्य बीमा, गैर जीवन बीमा क्षेत्र में आई तेजी के पीछे अहम रहा है। जनवरी तक स्वास्थ्य बीमा सेग्मेंट 14.59 प्रतिशत बढ़कर 48,501 करोड़ रुपये हो गया और इसकी गैर जीवन बीमा कारोबार में हिस्सेदारी 29.5 प्रतिशत पहुंच गई है। यह पिछले साल की तुलना में करीब 300 आधार अंक ज्यादा है। खासकर महामारी के बाद स्वास्थ्य बीमा उत्पादों में तेजी की वजह से ऐसा हुआ है। स्वास्थ्य क्षेत्र में खुदरा स्वास्थ्य में बहुत तेजी आई है और जनवरी तक 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। खासकर कोविड के लिए बीमा पेश किए जाने का असर पड़ा, जिससे इस जानलेवा वायरस का उपचार हो सके। वहीं समूहस्वास्थ्य बीमा 10 प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन स्वास्थ्य कारोबार के अन्य घटक- सरकारी योजनाएं और विदेश से इलाज कराने वालों की संख्या कम हुई है।
स्वास्थ्य कारोबार में एकल स्वास्थ्य बीमा में शानदार प्रदर्शन करने वाली सामान्य बीमा कंपनियों के कारोबार की वृद्धि दर करीब दोगुनी रही। गैर जीवन बीमा में बड़ा कारोबार करने वाला मोटर बीमा क्षेत्र पिछले साल की तुलना में 265 आधार अंक गिरा है, जिसकी गैर जीवन बीमा क्षेत्र में 33.42 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह पिछले साल से 4.65 प्रतिशत घटकर 54,908.5 करोड़ रुपये रह गया है। बहरहाल इसमें हर महीने सुधार हो रहाहै। इसी तरह से फसल बीमा कारोबार में भी जनवरी तक 9.5 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 25,998 करोड़ रुपये रह गया है।
कुल मिलाकर गैर जीवन बीमा उद्योग के प्रीमियम में जनवरी तक 3 प्रतिशत वृद्धि के साथ इसका कारोबार 1.64 लाख करोड़ रुपये का हो गया है।

First Published : February 20, 2021 | 12:06 AM IST