वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली डिजिटल भुगतान फर्म फोनपे ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए 6 अलग-अलग प्रायोजन लिए हैं। यह फोनपे का अब तक का सबसे बड़ा विपणन अभियान है। इससे उसे बाजार में गूगल पे, पेटीएम और एमेजॉन पे जैसी प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला करने में मदद मिलेगी। आगामी आईपीएल 2021 पर केंद्रित यह विपणन अभियान पूरे साल चलेगा।
इन विपणन गतिविधियों के तहत मुख्य तौर पर ग्राहक आधार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कंपनी दिसंबर 2022 तक अपने उपयोगकर्ताओं की संख्या को मौजूदा 28 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ करना चाहती है। इससे डिजिटल उपयोगकर्ताओं के बीच फोनपे को प्राथमिकता दिलाने की पहल को भी मदद मिलेगी।
फोनपे के संस्थापक एवं सीईओ समीर निगम ने कहा, ‘हम अगले महीने आईपीएल 2021 के शुरू होने के साथ ही अपना अब तक का सबसे आक्रामक राष्ट्रीय विपणन अभियान शुरू करने जा रहे हैं। इस साल हमने आईपीएल में काफी निवेश किया है और 6 अलग-अलग प्रायोजन लिए हैं।’