दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के गु्रप चेयरमैन ली कुन ही को कर चोरी और विश्वासघात के आरोप लगाए गए हैं हालांकि रिश्वत के एक अन्य गंभीर मामले में उन्हे रिहा कर दिया गया।
इस मामले की पड़ताल जनवरी में तब शुरू हुई जब कंपनी के एक पूर्व विधि कार्यकारी ने आरोप लगाया कि ऊपर बैठे कुछ लोग कर चोरी कर रहे हैं और 200 करोड़ डॉलर का एक फंड दबा कर उसका इस्तेमाल राजनीतिज्ञों, अभियोजकों और अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए कर रहे हैं। उधर निवेशकों को उम्मीद है कि इस सबके बाद कंपनी के प्रबंधन को पारदर्शी बनाया जाएगा।
एक विशेष अभियोजक ने सैमसंग के नौ अन्य वरिष्ठ कार्यकारियों पर भी आरोप लगाया है लेकिन यह भी कहा कि ली व दूसरे लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।