facebookmetapixel
2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएंसरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू कीअनिश्चित माहौल में सतर्कता नहीं, साहस से ही आगे बढ़ा जा सकता है: टाटा चेयरमैनपुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहन

Office space demand: अगले साल 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ेगी ऑफिस स्पेस की मांग

अगले साल ऑफिस स्पेस की मांग बढ़कर 450 से 470 लाख वर्ग फुट हो सकती है। इस साल यह 370 से 390 लाख वर्ग फुट रहने अनुमान है।

Last Updated- December 18, 2023 | 1:02 PM IST
Supply of office space decreased by 6% in 8 major cities last year, demand at all-time high बीते साल 8 प्रमुख शहरों में ऑफिस स्पेस की सप्लाई 6% घटी, मांग ऑलटाइम हाई पर

Office space demand: वैश्विक स्तर पर सुस्ती के बावजूद देश में अगले साल ऑफिस स्पेस की मांग काफी जोर पकड़ने की उम्मीद है। वर्ष 2024 में ऑफिस मांग में 20 से 22 फीसदी का इजाफा हो सकता है। इस साल भी ऑफिस की मांग पिछले साल के बराबर रह सकती है और यह 2017-19 के दौरान औसत मांग को पार कर सकती है। इस साल ऑफिस स्पेस की आपूर्ति में कमी आई है। लेकिन अगले साल इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है।

इस साल ऑफिस की मांग बढ़कर 370 से 390 लाख वर्ग फुट होने का अनुमान

संपत्ति सलाहकार फर्म जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी-सितंबर अवधि में ऑफिस स्पेस की मांग 260 लाख वर्ग फुट दर्ज की गई, जो पिछले साल की कुल मांग का 68 फीसदी है। साल के आखिर तक शुद्ध मांग बढ़कर 370 से 390 लाख वर्ग फुट हो सकती है क्योंकि इस साल की आखिरी तिमाही में ऑफिस पट्टे पर लेने की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। देश के 7 प्रमुख ऑफिस मार्केट में इस साल के आखिर तक ऑफिस स्पेस बढ़कर 80 करोड़ वर्ग फुट तक पहुंच सकता है। अभी यह आंकडा 79.28 करोड़ वर्ग फुट है।

अगले साल 20 से 22 फीसदी बढ़ेगी ऑफिस स्पेस की मांग

अगले साल ऑफिस की मांग और जोर पकड़ सकती है क्योंकि देश में ऑफिस मांग के फंडामेंटल काफी मजबूत हैं और वैश्विक तनाव का खास असर देश में नहीं दिख रहा है। जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में ऑफिस की मांग 450 से 470 लाख वर्ग फुट रह सकती है। इसमें वर्ष 2023 की तुलना में 20 से 22 फीसदी बढ़ोतरी होने का अनुमान है क्योंकि अब हाइब्रिड मॉडल के साथ ऑफिस आकर काम करने को पहली प्राथमिकता दी जाने लगी है।

Also read: Sovereign Gold Bond: आज से खुली सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी सीरीज, सस्ते में खरीदें सोना

जेएलएल इंडिया में मुख्य अर्थशास्त्री डॉ समंतक दास कहते हैं कि देश में इस साल ऑफिस स्पेस की मांग कोविड से पहले वाले 3 साल के औसत को पार सकती है। इसके साथ ही अगले साल मांग और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि आगे देश में अधिक संख्या में रिसर्च व डेवलपमेंट सेंटर खुलने के साथ ही अन्य गतिविधियों में तेजी आ सकती है।

ऑफिस स्पेस की आपूर्ति में भी होगा इजाफा

इस साल के पहले 9 माह में ऑफिस स्पेस की आपूर्ति 23.9 फीसदी गिरावट के साथ 299 लाख वर्ग फुट दर्ज की गई। इस साल के अंत तक आपूर्ति 470 से 490 लाख वर्ग फुट रहने का अनुमान है। इस साल भले ही आपूर्ति सुस्त रही हो। लेकिन इसमें अगले साल 22 से 23 फीसदी इजाफा हो सकता है। इसके साथ ही वर्ष 2024 में ऑफिस स्पेस की आपूर्ति बढ़कर 580 से 600 लाख वर्ग फुट तक पहुंचने की संभावना है।

First Published - December 18, 2023 | 1:02 PM IST

संबंधित पोस्ट