मौजूदा दायरे से निकल सकता है बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 12:21 AM IST

पिछले हफ्ते बाजार दायरे में ही कारोबार करता रहा और सूचकांक में मामूली गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 1.1 फीसदी के नुकसान के साथ 2,843 अंक पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 1.3 फीसदी गिरकर 9,300 अंक पर बंद हुआ।
रुपये में मजबूती आने के कारण डेफ्टी में वास्तविक गिरावट महज 0.5 फीसदी ही रही। कारोबार में आश्चर्यजनक रूप से कमी आई और शेयरों की कीमत कम बढ़े, जबकि तेज गिरावट देखी गई। बड़ी कंपनियों के शेयर साफतौर पर केंद्र में थे। निफ्टी जूनियर में 2.2 फीसदी की कमी आई और मिडकैप 50 में भी 2.8 फीसदी की कमी देखी गई।
नजरिया : 

बाजार कई सत्रों से 2,750-2,850 अंक के दायरे के बीच ही कारोबार करता रहा है। मुमकिन है कि अब बाजार इससे उबरे। अगर यह इस दायरे से बाहर बंद हुआ तो यह 200-250 अंक तक बढ़ सकता है। ब्रेकआउट से कारोबार और बाजार में उतार-चढ़ाव भी बढ़ेगा। लेकिन इसकी बहुत कम संभावना है कि बाजार में तेजी का रुख कायम रहेगा।
दलील : 

आमतौर बहुत कम कारोबार और बढ़ने वाले शेयर के मुकाबले लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा होने पर हमने इस हफ्ते को लेकर यह उम्मीद की थी कि बाजार और भी गिर सकता है। लेकिन 2,750 अंक पर समर्थन बना रहा। निफ्टी के कई स्टॉक निचले स्तर पर जाकर स्थिर दिखे और फिर इनमें सुधार देखा गया।
दूसरी दलील : 

दायरे वाले कारोबार के बीच में ब्रेकआउट की दिशा तय करना हमेशा ही बहुत मुश्किल होता है। हालांकि बाजार में मंदी के कई संकेत मिले। नीचे की तरफ ब्रेकआउट की कोई संभावना नहीं है। दायरे के बीच में होने वाले कारोबार का लगातार होना भी संभव नहीं है।
तेजड़िए और मंदड़िए :

कारोबारियों को सौदे के लिहाज से सबसे बेहतरीन 30-50 शेयरों पर ध्यान देना चाहिए। जिन सेक्टरों में तेजी आ सकती हैं- वे हैं बैंक और वित्तीय कंपनियां, धातु, ऊर्जा कंपनी के शेयर और रियल एस्टेट।
आईटी सेक्टर में स्थिरता बनी रहेगी। अगर रुपया स्थिर रहता है या उसमें आगे सुधार होता है, तो आईटी में थोड़ी मंदी जरूर दिखने की संभावना है। वित्तीय कंपनियों में रिलायंस कैपिटल, आईसीआईसीआई बैंक और कनारा बैंक का प्रदर्शन बेहतर रहने की उममीद नहीं है।
धातु कंपनियों में स्टील और लोहा, मसलन- सेसा गोवा, जिंदल स्टील, सेल और टाटा स्टील का भी बेहतर प्रदर्शन रहा।
 
जीई शिपिंग

मौजूदा कीमत : 209 रुपये
लक्ष्य : 230 रुपये
जीई शिपिंग के शेयर के कारोबार में तेजी आई है और 150 रुपये के समर्थन के साथ इसमें तेजी का रुख बना हुआ है। अगर इस तरह का ट्रेंड चलता रहा, तो इसमें 230 रुपये तक पहुंचने की क्षमता है। इसके शेयर के लिए 200 रुपये तक का स्टॉप लॉस लगाएं और लंबे समय के लिए निवेश करें।

First Published : February 8, 2009 | 9:09 PM IST