बैंक

IDFC First Bank ने डिजिटल रुपया ऐप को UPI QR code के साथ जोड़ने का किया ऐलान, CBDC को अपनाने में आएगी तेजी

IDFC First Bank ने कहा कि व्यापारियों के मौजूदा UPI QR code के जरिये ही डिजिटल रुपये का उपयोग करके आसानी से भुगतान किया जा सकता है

Published by
भाषा   
Last Updated- September 04, 2023 | 7:52 PM IST

IDFC First Bank ने सोमवार को डिजिटल रुपये के चलन को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। बैंक ने कहा कि उसने अपने केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) ऐप को UPI QR codes के साथ जोड़ दिया है।

IDFC First Bank ने एक बयान में कहा कि वह रिटेल यूजर्स के लिए रिजर्व बैंक की CBDC पहल का हिस्सा हैं। ऐसे में यह नई सुविधा व्यापारियों के लिए भुगतान मंजूरी को सरल बनाएगी। वे डिजिटल रुपये से किए गए भुगतान को आसानी से स्वीकार कर सकेंगे।

बयान में आगे कहा गया कि व्यापारियों के मौजूदा UPI QR code के जरिये ही डिजिटल रुपये का उपयोग करके आसानी से भुगतान किया जा सकता है।

IDFC First Bank के कार्यकारी निदेशक माधिवनन बालकृष्णन ने कहा कि यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी सुविधा (UPI interoperability feature) से देश भर में CBDC को अपनाने में तेजी आएगी।

First Published : September 4, 2023 | 6:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)