facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

HDFC Merger: HDFC बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक, जानें टॉप के 3 बैंकों के बारे में

एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय से जो बैंक बना है, उसका बाजार पूंजीकरण 150 अरब डॉलर है।

Last Updated- July 14, 2023 | 11:58 AM IST
HDFC Bank Share price

HDFC Merger: हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (HDFC) और HDFC Bank के मर्जर होने से HDFC बैंक ने अपना नाम दुनिया के सबसे ताकतवर बैंकों में शामिल कर लिया है। एचडीएफसी बैंक मर्जर 1 जुलाई से लागू हो चुका है। इस नई इकाई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12.5 लाख करोड़ रुपये होगा। हालांकि, अभी ये रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से पीछे है, क्योंकि RIL का mcap अभी 18.5 लाख करोड़ रुपये है।

13 जुलाई (गुरुवार) से HDFC Bank का आकार ले लेगा और HDFC का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: HDFC बैंक ने शुरू की CBDC और UPI लेनदेन की सुविधा

इस ऐतिहासिक मर्जर के होने से HDFC Bank के 7.53 अरब शेयर होंगे। बता दें कि HDFC के 1.85 अरब के शेयर HDFC Bank के 3.1 अरब के शेयर के रूप में हो जाएंगे। इसका मतलब है कि आज से मूल कंपनी HDFC की HDFC Bank में शेयरहोल्डिंग खत्म हो जाएगी।

एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय से जो बैंक बना है, उसका बाजार पूंजीकरण 150 अरब डॉलर है। इसी के साथ ही HDFC Bank वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। वहीं एशिया में दूसरा सबसे बड़ा मूल्यवान बैंक बन गया।

आइए, जानते हैं दुनिया के HDFC Bank के अलावा दुनिया के टॉप 3 बैंक कौन से हैं?

1. जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी (JP Morgan Chase)

JPMorgan

जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी अमेरिका की मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विस फर्म है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर (New York City ) में है और डेलावेयर में निगमित है। यह यूएस (United States) का सबसे बड़ा बैंक है और बाजार पूंजीकरण (2023 तक) के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है। जेपी मॉर्गन का मार्केट कैप 432.94 अरब डॉलर है।

2. बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America)

Bank of America
Bank of America

दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में बैंक ऑफ अमेरिका का नाम भी शामिल है। इसका मार्केट कैप  233.97 अरब डॉलर है। बता दें कि बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्पोरेशन एक अमेरिकी मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट बैंक और फाइनेंशियल सर्विस होल्डिंग कंपनी है, जिसका मुख्यालय मैनहट्टन में निवेश बैंकिंग और सहायक मुख्यालय के साथ उत्तरी कैरोलिना के चार्लोट में बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्पोरेट सेंटर में है।

3. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड (Industrial And Commercial Bank of China)

 

1 जनवरी 1984 को एक लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित,  ICBC एक राज्य के स्वामित्व वाला कमर्शियल बैंक है। चीन के वित्त मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई पूंजी के साथ, 2013 में बैंक की टियर 1 पूंजी एक हजार वैश्विक बैंकों में सबसे बड़ी थी, जो आधुनिक इतिहास में यह गौरव हासिल करने वाला चीन में मुख्यालय वाला पहला बैंक था। आईसीबीसी का मार्केट कैप  220.94 अरब डॉलर है।

ये भी पढ़ें : एचटी पारेख का एक सपना जिसने आसान किया ‘अपने घर’ का ख्वाब

First Published - July 14, 2023 | 11:58 AM IST

संबंधित पोस्ट