कंपनियां

Signature Global ने IPO के लिए प्रति शेयर 366-385 रुपये का प्राइस बैंड किया तय

Signature Global की ओर से जारी बयान के अनुसार, आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर को बंद होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 14, 2023 | 2:45 PM IST

रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड (Signature Global India) ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने 730 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर 366-385 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर को बंद होगा।

एंकर निवेशक 18 सितंबर को बोली लगा सकते हैं। आईपीओ में 603 करोड़ रुपये नए शेयर और बिक्री पेशकश के तहत अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम के 127 करोड़ रुपये के इक्वटी शेयर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Zaggle Prepaid Ocean IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड

First Published : September 14, 2023 | 2:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)