पोस्टमैन का मूल्यांकन 2 अरब डॉलर के पार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:03 PM IST

एपीआई यानी ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस डेवलपमेंट के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म पोस्टमैन ने आज कहा कि उसने अपनी सी शृंखला के निवेश के तहत वैश्विक वेंचर कैपिटल एवं निजी इक्विटी फर्म इनसाइट पार्टनर्स के नेतृत्व में निवेशकों से 15 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इनसाइट पार्टनर्स इस दौर में सीआरबी और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स जैसे पूर्व निवेशकों की सूची में शामिल हो गई।
पोस्टमैन ने कहा कि कंपनी का मूल्यांकन अब 2 अरब डॉलर हो चुका है। एक साल पहले कंपनी का मूल्यांकन 35 करोड़ रुपये किया गया था। पोस्टमैन की स्थापना 2014 में अभिनव अस्थाना, अंकित सोबती और अभिजित केन ने की थी। इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में है। लेकिन बेंगलूरु में उसका एक बड़ा कार्यालय भीा है जहां कंपनी की शुरुआत हुई थी। इसके टीम सदस्य चार महाद्वीपों में विस्तृत हैं। इनसाइट पार्टनर्स के नेतृत्व में
इस निवेश से एपीआई क्षेत्र में पोस्टमैन के विकास को रफ्तार देने में मदद मिलेगी।
एपीआई दुनिया में सभी सॉफ्टवेयर की बुनियाद है। आज जटिल सॉफ्टवेयर के परिदृश्य में एपीआई का तेजी से सृजन और एक उद्योग के तौर पर एपीआई की तैनाती होने लगी है। वैश्विक स्तर पर 5 लाख से अधिक कंपनियों द्वारा उपयोग किए जाने के साथ ही पोस्टमैन एपीआई प्लेटफॉर्म उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अपनी रफ्तार और प्रभावकारिता बढ़ाने में मदद करता है।
पोस्टमैन के सीईओ और सह-संस्थापक अभिनव अस्थाना ने कहा, ‘दुनिया भर में सॉफ्टवेयर डेवलपर तेजी से कोड-फस्र्ट नजरिये से एपीआई-फस्र्ट नजरये की ओर रुख कर रहे हैं और पोस्टमैन इस क्रांति के केंद्र में है।’ दुनिया भर में 1.1 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता निर्बाध भागीदारी और एपीआई के निर्माण से जुड़े प्रत्येक चरण को सरल बनाने के लिए पोस्टमैन पर भरोसा करते हैं। तेजी से बेहतर एपीआई तैयार करने के लिए कंपनी के समाधान का इस्तेमाल फॉच्र्यून 500 में शामिल 98 फीसदी कंपनियां करती हैं। पोस्टमैन के सहयोग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इंटुइट, माइक्रोसॉफ्ट और शॉपिफाई जैसी शीर्ष कंपनियां करती हैं। इनसाइट पार्टनर्स के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक जेफ हॉर्निंग ने कहा, ‘आधुनिक समय में वाणिज्यि एपीआई-कनेक्टेड, क्लाउड आधारित सॉफ्टवेयर द्वारा संचालित है और पोस्टमैन विभिन्न उद्योग के लिए तेजी से और प्रभावी सॉफ्टवेयर समाधान तैयार करने में पोस्टमैन अग्रणी है।’

First Published : June 12, 2020 | 12:31 AM IST