facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

Kia, Hyundai ने अपनी 90 हजार गाड़ियों को बुलाया वापस, ये है बड़ी वजह

Kia, Hyundai के अनुसार, इन गाड़ियों के आईडल स्टॉप एंड गो ऑयल पम्प एसेंबली के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर्स में दिक्कत है।

Last Updated- August 09, 2023 | 10:32 AM IST
kia and hyundai

ह्युंडै (Hyundai) और किआ (Kia) ने अमेरिका में 91 हजार गाड़ियों को वापस मंगाया है। इन कारों में आग लगने के खतरे के कारण रिकॉल किया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ह्युंडै की 52 हजार और किआ की 40 हजार कारें।

ये भी पढ़ें : Hyundai Exter को टक्कर देने के लिए Tata ने लॉन्च की Punch CNG, जानें कीमत

गाड़ी बाहर पार्क करने की सलाह

दोनों कंपनियों ने आग लगने के खतरे के कारण सभी कार मालिकों को गाड़ी पार्क करने की सलाह दी है, जब तक की इनकी रिपेयरिंग नहीं हो जाती।

इन मॉडल को बुलाया जा सकता है वापस

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिन गाड़ी के मॉडलों को रिकॉल करने के आसार हैं, उनमें हुंडई 2023-2024 पैलिसेड, 2023 टक्सन, सोनाटा, एलांट्रा और कोना के साथ-साथ 2023-2024 की सेल्टोस, 2023 किआ सोल, स्पोर्टेज वाहन शामिल हैं।

इन गाड़ियों में पाई गई ये दिक्कत

दोनों कार कंपनियों के अनुसार, इन गाड़ियों के आईडल स्टॉप एंड गो ऑयल पम्प एसेंबली के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर्स में दिक्कत है। साथ ही गाड़ियों के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स में खराबी के कारण इन कारों में ओवरहीटिंग जैसी समस्या भी आ सकती है, जिसके कारण आग लगने का खतरा ज्यादा है। साथ ही शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है जिससे इसके कंट्रोलर्स को झटका लगने के आसार हैं।

इतनी गाड़ियों में लग चुकी है आग

Kia की अब तक 6 गाड़ियां में आग की घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं, जबकि ह्युंडै के सामने 4 घटनाएं आ चुकी हैं। हालांकि, किसी के घायल होने या कोई और दुर्घटना की खबर सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें : Volvo C40 Recharge: इंतजार हुआ खत्म! इस तारीख को लॉन्च होगी वोल्वो की नई ईवी कार

First Published - August 5, 2023 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट