Categories: आईटी

टेलीफोन कनेक्शनों में एक फीसदी की गिरावट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 3:28 PM IST

देश के दूरसंचार क्षेत्र में नवंबर के दौरान टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या में 1.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कुल मिलाकर नवंबर में 1.018 करोड़ टेलीफोन कनेक्शन जुड़े, जिसमें वायरलाइन एवं वायरलेस टेलीफोन कनेक्शनों को शामिल किया गया है। 
मालूम हो कि दूरसंचार क्षेत्र में भारत तेजी से विकसित होने वाला बाजार है, जहां हर महीने लगभग 90 लाख ग्राहक जुड़ते हैं। दूरसंचार क्षेत्र में पिछली मर्तबा ग्राहक आधार में अप्रैल के दौरान गिरावट दर्ज हुई है।

First Published : December 29, 2008 | 12:29 PM IST