तीसरी तिमाही के नतीजे के बाद 10 फीसदी चढ़ा इंडिगो

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:23 PM IST

किफायती विमानन सेवा कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शेयर सोमवार को कारोबारी सत्र में बीएसई पर 10.8 फीसदी की उछाल के साथ 2,183 रुपये पर पहुंच गया क्योंंकि करीब दो साल बाद कंपनी ने दिसंबर 2021 में समाप्त तिमाही में शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। इसकी तुलना में बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स काफी ज्यादा टूट गया।
देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो मुनाफे मेंं लौट आई है और दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 129.79 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया जबकि लगातार सात तिमाहियोंं तक उसने नुकसान दर्ज किया था। उच्च राजस्व व प्रतिफल के कारण ऐसा हुआ। कंपनी का शुद्ध राजस्व 89 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9,294.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 4,909.98 करोड़ रुपये रहा था।
विमानन कंपनी ने ज्यादा प्रतिफल भी दर्ज किया क्योंंकि सरकार ने कीमत पर सीमा 15 दिन से ज्यादा बढ़ा दी और कमजोर प्रतिस्पर्धी फर्म बेहतर क्षमता की तैनाती में अक्षम रहींं, लिहाजा कंपनी अपने टिकटों की कीमतें आक्रामकता के साथ बढ़ा पाई। कंपनी का प्रतिफल 19.2 फीसदी बढ़ा, वहीं प्रति सीट किलोमीटर राजस्व में 25 फीसदी की उछाल दर्ज हुई।
तीसरी तिमाही में विमानन कंपनी वित्तीय रिकवरी में वैश्विक समकक्ष कंपनियों के साथ शामिल हो गई। विश्लेषकों का मानना है कि एक साल मेंं यह शेयर 3,000 रुपये के स्तर को छू सकता है, जो मौजूदा स्तर से 38.24 फीसदी ज्यादा है।
कोटक इंस्टिट्यूशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषकों आदित्य मोंंगिया व टीना विरमानी ने कहा है, इंडिगो के उम्दा प्रदर्शन को सुधरते प्रतिफल, इस्तेमाल के स्तर व बेड़े आदि का सहारा मिला। तीसरी तिमाही का प्रदर्शन इंडिगो के लिए बेहतर उम्मीद जताता है, जिसने कोविड प्रभाव के बाद9 पहली बार बेहतर नतीजे पेश किए हैं। ऐसे में हम इस शेयर को लेकर अपना अनुमान 9 से 15 फीसदी बढ़ा रहे हैं और उचित कीमत 3,000 रुपये बैठती है।

First Published : February 7, 2022 | 10:54 PM IST