अनुमानों से ज्यादा रहा एचयूएल का लाभ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:22 AM IST

देश की सबसे बड़ी उपभोक्ता उत्पाद कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 2,143 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को निम्न आधार और सभी खंडों में सुधार से मदद मिली। ब्लूमबर्ग सहमति अनुमानों में चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 1,867.9 करोड़ रुपये अनुमानित था। पिछले साल की इसी तिमाही में एचयूएल का शुद्ध मुनाफा 1,519 करोड़ रुपये रहा था।
एचयूएल ने इससे पिछली तिमाही के मुकाबले शुद्ध लाभ में 11.6 फीसदी वृद्धि दर्ज की। हालांकि राजस्व में उतनी वृद्धि नहीं रही, जो दिसंबर तिमाही के मुकाबले केवल 2.3 फीसदी ही बढ़ा। राजस्व में शुद्ध बिक्री और अन्य परिचालन आय शामिल होती हैं। एचयूएल का शेयर गुरुवार को बीएसई पर 2,409.05 पर बंद हुआ यानी पिछले सत्र के बंद के आसपास ही रहा।
कंपनी का चौथी तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 12,132 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 9,011 करोड़ रुपये रहा था। ब्लूमबर्ग सहमति अनुमानों में चौथी तिमाही का राजस्व 11,733.4 करोड़ रुपये अनुमानित था। चौथी तिमाही में मात्रात्मक वृद्धि 16 फीसदी रही। लेकिन फिर यह निम्न आधार पर थी क्योंकि पिछले साल की इसी तिमाही में मात्रा में काफी संकुचन आया था। मार्च तिमाही में एबिटा 2,957 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की मार्च तिमाही में 2,065 करोड़ रुपये था। इस तरह एबिटा में 43 फीसदी उछाल रही।
दूसरी तरफ एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 150 आधार अंक बढ़कर 24.4 फीसदी रहा, जबकि विश्लेषकों ने 24.2 फीसदी का अनुमान जताया था। ब्लूमबर्ग सहमति अनुमान में समीक्षाधीन अवधि में एबिटा 2,835 करोड़ रुपये अनुमानित था। मुंबई की ब्रोकरेज कंपनी दौलत कैपिटल के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) सचिन बोबडे ने कहा कि आगे कोविड की दूसरी लहर से पैदा चुनौतियों पर नजर रहेगी।
एचयूएल ने इन चुनौतियों से पार पाने के लिए विनिर्माण क्षमता 30 फीसदी बढ़ाई है। यह पांच लाख छोटे कारोबारियों एवं दुकानदारों को शिखर ऐप के जरिये सीधे ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा दे रही है, जिसमें एक साल के दौरान पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने पिछले एक साल के दौरान 16,000 शक्ति अम्मा जोड़ी हैं, जिससे अब कुल महिला उद्यमियों की तादाद बढ़कर 1,36,000 हो गई है।
कंपनी ने कहा कि एचयूएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने माहौल के हिसाब से ढलने पर ध्यान दिया है।

First Published : April 29, 2021 | 11:15 PM IST