कंपनियां

Hexaware Technologies इस साल करेगी 8,000 कर्मचारियों की भर्ती!

Hexaware Technologies: कंपनी का कहना है कि इससे इनोवेशन करने और ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी।

Published by
आयुष्मान बरुआ   
Last Updated- July 02, 2024 | 11:00 PM IST

Hexaware टेक्नोलॉजीज दुनिया भर में 6,000 से 8,000 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रही है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आने वाला समय वैश्विक व्यापार के लिए अच्छा रहे। इस कंपनी के कुल 30,000 से अधिक कर्मचारी पहले से ही विभिन्न देशों में काम कर रहे हैं।

कंपनी भारत, अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, पोलैंड और ब्रिटेन में अपने दफ्तरों में नए लोगों को काम पर रखेगी। इस भर्ती अभियान से इन सभी जगहों पर कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़ जाएगी। कंपनी का कहना है कि इससे इनोवेशन करने और ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी।

Hexaware के टैलेंट सप्लाई चैन के कार्यकारी उपाध्यक्ष और ग्लोबल हेड राजेश बालासुब्रमणियन ने बताया कि “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि Hexaware का विस्तार हो रहा है। हम दुनिया भर के प्रतिभाशाली लोगों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सक्रिय रूप से ढूंढ रहे हैं।”

भारत में, कंपनी हैदराबाद, नोएडा, कोयंबटूर, देहरादून और बेंगलुरु जैसे शहरों में हायरिंग की योजना बना रही है। प्रतिभाशाली लोगों को आकर्षित करने के लिए Hexaware अहमदाबाद, इंदौर, पुणे, मुंबई, चेन्नई, देहरादून, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में भी भर्ती अभियान चलाएगा।

अमेरिका में कंपनी मैकलीन (वर्जीनिया), शिकागो (इलिनोइस), डलास (टेक्सास), आइजलिन (न्यू जर्सी) और रेस्टन (वर्जीनिया) शहरों में नई भर्ती करेगी। इसके अलावा पोलैंड और ब्रिटेन में भी कुछ खास पदों के लिए नियुक्तियां करेगी।

भारत में, कंपनी कई तरह के जरूरी स्किल्स वाले लोगों को काम पर रखना चाहती है, खासकर इन क्षेत्रों में – ServiceNow टेक लीड्स, ऑटोमेशन टेस्टिंग स्पेशलिस्ट, AEM आर्किटेक्ट्स, बिग डेटा लीड्स और वर्कडे फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स।

अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में कंपनी को क्लाउड एप्लीकेशन आर्किटेक्ट्स (Azure), ESM आर्किटेक्ट्स (ServiceNow), जावा फुल-स्टैक इंजीनियर्स, टेस्ट एनालिस्ट्स जिनको ऑटोमेशन का अनुभव है, और सीनियर जावा फुल-स्टैक डेवलपर्स जिनको AWS का अनुभव है, की तलाश है.

ब्रिटेन में हेक्सावेयर टेस्ट मैनेजर्स (मैन्युअल और ऑटोमेशन दोनों), AEM, DevOps (Azure), सर्विस डेस्क प्रोफेशनल्स और फुल-स्टैक डेवलपर्स (जावा और .NET) को काम पर रखेगी। पोलैंड में कंपनी को फुल-स्टैक डेवलपर्स की जरूरत है।

First Published : July 2, 2024 | 5:33 PM IST