ब्लैकस्टोन का एम्फेसिस पर दांव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:27 AM IST

निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन ने बेंगलूरु की आईटी सेवा फर्म एम्फेसिस में अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 8,262 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए ओपन ऑफर की पेशकश की है।
एम्फेसिस में ब्लैकस्टोन की करीब 56 प्रतिशत हिस्सेदारी पहले से ही है। वर्ष 2016 में ब्लैकस्टोन ने इस कंपनी में 60.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 1 अरब डॉलर में खरीदी थी। इस बार ब्लैकस्टोन प्रमुख निवेशक प्रमुख निवेशक अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए), यूसी इन्वेस्टमेंट्स और जीआईसी भी ला रही है।
इन चारों की इस कंपनी में संयुक्त रूप से 75 प्रतिशत ज्यादा हिस्सेदारी नहीं होगी। इनमें से प्रत्येक कंपनी के निवेश विवरण के बारे में सूत्रों का कहना है कि ब्लैकस्टोन इस कंपनी में सबसे बड़ी शेयरधारक बनी रहेगी।
बीएसई को दी जानकारी के अनुसार, ब्लैकस्टोन के एक पुराने फंड ब्लैकस्टोन कैपिटल पार्टनर्स-6 ने ब्लैकस्टोन कैपिटल पार्टनर्स एशिया और ब्लैकस्टोन कैपिटल पार्टनर्स-8 में अपनी 55.31 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर सहमति जताई।
55.31 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए सौदा फंडों के अंदर शेयरधारिता के सामान्य स्थानांतरण से जुड़ा हुआ था, क्योंकि ब्लैकस्टोन ने अपने बोर्ड में बड़े निवेशक शामिल करने का निर्णय लिया और उसने ओपन ऑफर पर सहमति दी।
इस लेनदेन के विवरण की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा, ‘एम्फेसिस लंबे समय से ब्लैकस्टोन के लिए एक बेहद मजबूत दांव रही है। जब उसने 2016 में इस कंपनी का अधिग्रहण किया था तो बाजार पूंजीकरण 1.4 अरब डॉलर था, लेकिन आज यह बढ़कर 4.5 अरब डॉलर हो गया है। लेकिन खासकर प्रौद्योगिकी पर अमल के तरीके में बदलाव आए है और इस पीई कंपनी को भरोसा है कि वह एम्फेसिस को मौजूदा 4.5 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण से बढ़ाकर अगले चार साल में 10 अरब डॉलर पर पहुंचाने में सफल रहेगी।’
ओपन ऑफर अभिदान के आधार पर, मिश्रित खरीद कीमत 1,452 रुपये से 1,497 रुपये प्रति शेयर के बीच अलग अलग होगी और 152 अरब डॉलर से 210 अरब डॉलर के बीच खरीद पर विचार किया जाएगा।
एम्फेसिस के मुख्य कार्याधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक निदेशक राकेश ने कहा, ‘हम प्रमुख निवेशक के साथ साथ अपने प्रमुख ग्राहक, दोनों के तौर पर ब्लैकस्टोन के साथ अपनी भागीदारी बरकरार रखने के लिए उत्साहित हैं। हमारा मानना है कि ब्लैकस्टोन की निरंतर भागीदारी से कंपनी को अपनी वृद्घि की रफ्तार तेज करने और उसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी। सॉवरिन और पेंशन फंडों द्वारा सह-निवेश दीर्घावधि प्रतिबद्घता और शेयरधारकों के भरोसा का प्रमाण है।’
एम्फेसिस खासकर क्लाड और डिजिटल सॉल्युशनों से संबंधित सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं की प्रद्राता है। उसकी बैंकिंग, बीएफएसआई में मजबूत दक्षता है और शीर्ष-50 अमेरिकी बीएफएसआई कंपनियों में से 35 को सेवाएं मुहैया कराती है। निजी इक्विटी कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि एम्फेसिस ने पिछली तीन तिमाहियों में अपने सर्वाधिक तिमाही कुल अनुबंध वैल्यू (टीसीवी) पूरे किए, वहीं डायरेक्ट टीसीवी अनुबंधों की संख्या 31 दिसंबर 2020 में समाप्त 9 महीने की अवधि में सालाना आधार पर 64 प्रतिशत तक बढ़ी।
ब्लैकस्टोन प्राइवेट इक्विटी के लिए एशियाई अधिग्रहणों के सह-प्रमुख और भारत में प्रमुख अमित दीक्षित ने कहा, ‘सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर सेवाएं पिछले दो दशकों में वैल्यू सृजन के लिए मजबूत क्षेत्र रहे हैं। इस निवेश ने हमें प्रबंधन टीम और बोर्ड से जुड़े रह कर लंबी अवधि के लिए वैल्यू सृजन में सक्षम बनाया है।’

First Published : April 27, 2021 | 12:10 AM IST