सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:02 PM IST

शादी-ब्याह की मौसमी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं व खुदरा ग्राहकों द्वारा की गई खरीद के चलते गुरुवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई।


इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी मजबूत संकेत मिले और कीमत पर उसका भी सकारात्मक असर पड़ा। गुरुवार को सोने में 15 रुपये का उछाल दर्ज किया गया और यह 11835 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।बाजार में कारोबारियों ने बताया कि जूलर्स और खुदरा ग्राहकों द्वारा की गई खरीदारी के चलते सोने में मामूली तेजी दर्ज की गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में यानी न्यू यॉर्क में सोने का जून वायदा 12.40 डॉलर बढ़कर 900.20 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ। स्टैंडर्ड सोना और आभूषण दोनों में ही 15-15 रुपये की रिकवरी आई और यह क्रमश: 11835 और 11685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस दौरान चांदी में 300 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 22900 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।

First Published : April 4, 2008 | 12:15 AM IST