एल्युमीनियम की कीमतें नाल्को ने तीन फीसदी घटाईं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:46 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी अल्युमिनियम कंपनी नाल्को ने अल्युमिनियम की कीमतों में 3 फीसदी कटौती करने घोषणा की है।


इस तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में हुई कमी के मद्देनजर पिछले दो महीनों में कंपनी द्वारा अल्युमिनियम की कीमतों में की गई यह चौथी कमी है। नाल्को अध्यक्ष सी. आर. प्रधान के मुताबिक, अल्युमिनियम इनगॉट के भाव में 4 हजार रुपये प्रति टन की कटौती की गई है।

इससे अल्युमिनियम इनगॉट की कीमत अब घटकर 1,28,200 रुपये प्रति टन रह गई है। उल्लेखनीय है कि लंदन मेटल एक्सचेंज में इस धातु के तीन महीनों के वायदा अनुबंध में इस महीने की 1 तारीख से अब तक 3 फीसदी की कमी हो चुकी है।

First Published : September 11, 2008 | 11:24 PM IST