facebookmetapixel
सरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीद

Coriander price: निचले भाव पर खरीद बढ़ने से धनिया पर चढ़ा महंगाई का रंग

पिछले साल की तुलना में धनिया के भाव अभी काफी कम हैं। जानकारों के मुताबिक आगे धनिया की कीमतें इसकी बोआई पर निर्भर करने वाली हैं।

Last Updated- November 02, 2023 | 5:09 PM IST

इन दिनों धनिया की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। धनिया की कीमतों में तेजी की वजह निचले भाव पर इसकी खरीद बढ़ना है। साथ ही निर्यात मांग मजबूत होने से भी धनिया की कीमतों में तेजी को बल मिला है।

हालांकि पिछले साल की तुलना में धनिया के भाव अभी काफी कम हैं। जानकारों के मुताबिक आगे धनिया की कीमतें इसकी बोआई पर निर्भर करने वाली हैं।

निचले भाव पर खरीद बढ़ने से 10 फीसदी महंगा हुआ धनिया

कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स पर पिछले महीने 13 अक्टूबर को धनिया के दिसंबर अनुबंध ने 6,952 रुपये के भाव पर निचला स्तर छुआ था। आज इसने 7,678 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर दिन का ऊपरी स्तर छू लिया। इस तरह बीते 20 दिनों के दौरान धनिया 10 फीसदी महंगा हो चुका है।

इस तेजी के बावजूद धनिया के भाव पिछले साल से अभी भी कम हैं। पिछले साल 2 नवंबर को दिसंबर अनुबंध 10,996 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बंद हुआ था। जाहिर है पिछले साल से धनिया 30 फीसदी सस्ता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी व करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने बताया कि अधिक उत्पादन के कारण बीते महीनों में धनिया के भाव काफी गिर गए थे। इसलिए निचले भाव पर खरीद बढ़ने से इसकी कीमतों में हाल में तेजी देखने को मिली है।

कमोडिटी एक्सपर्ट इंद्रजीत पॉल ने कहा कि इस साल भाव कम मिलने के कारण धनिया की बोआई कम होने की संभावना जताई जा रही है। इससे भी धनिया के भाव बढ़ रहे हैं। हालांकि बोआई की सही तस्वीर दीवाली बाद ही पता चलेगी। मौजूदा परिस्थितियों में इस महीने धनिया की कीमतों में 200 रुपये तक की तेजी और आ सकती है।

धनिया की निर्यात मांग मजबूत

चालू वित्त वर्ष में धनिया की निर्यात मांग में तेजी देखी जा रही है। मसाला बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2023—24 की अप्रैल-अगस्त अवधि में 67,120 टन धनिया का निर्यात हुआ है, पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 18,557 टन था। इस तरह धनिया का निर्यात तीन गुना से भी ज्यादा बढा है।

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक धनिया की निर्यात मांग बढ़ने के कारण इसके भाव बढ़ने में मदद मिली है और आगे भी मजबूत निर्यात मांग से कीमतों में गिरावट के आसार नहीं दिख रहे हैं।

First Published - November 2, 2023 | 5:09 PM IST

संबंधित पोस्ट