वाणिज्यिक रसोई गैस महंगी हुई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:58 PM IST

होटल और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान में उपयोग होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर के दाम में मंगलवार को 105 रुपये की वृद्धि की गई। हालांकि सब्सिडी दर पर मिलने वाली रसोई गैस के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई है।    सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार 19 किलो वजन वाले वाणिज्यिक सिलिंडर का दाम 1,907 रुपये से बढ़ाकर 2,012 रुपये कर दिया गया है। यह दिसंबर 2021 के 2,101 रुपये प्रति सिलिंडर के बाद इसकी दूसरी सबसे ऊंची दर है।    
पराग दूध 2 रुपये लीटर महंगा
डेरी फर्म पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने एक मार्च से गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत दूध और दूध उत्पादों का विपणन करने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने सोमवार को कहा था कि दूध की कीमतों में मंगलवार से 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। भाषा

First Published : March 1, 2022 | 11:01 PM IST