ऑटोमोबाइल

Rapido Co-Founder से जाने- कब आ रहा है IPO? 500 शहरों में विस्तार की तैयारी, सारी बातें

रैपिडो अपनी ऑटो, बाइक टैक्सी और कैब सेवाओं पर हर दिन लगभग 33 लाख लोगों को यात्रा की सुविधा प्रदान करती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 09, 2025 | 5:51 PM IST

ऑनलाइन टैक्सी सेवा मंच रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुंटूपल्ली ने कहा है कि कंपनी इस वर्ष भारत में 500 शहरों में विस्तार करने की तैयारी में है। यह ऐसा बाजार है जहां परिवहन के अवसरों की ‘विशालता और गहराई’ उच्च वृद्धि की संभावना प्रदान करती है। इस सवाल पर कि क्या कंपनी निकट भविष्य में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने पर विचार कर रही है, गुंटूपल्ली ने बताया कि रैपिडो अच्छी वृद्धि दर्ज कर रही है, अच्छी तरह से पूंजीकृत है और ‘स्थिति के आधार पर निर्णय लेगी।’

Read: Ather Energy ला रही है 3100 करोड़ का IPO

उन्होंने कहा कि फिलहाल कंपनी का मुख्य ध्यान वृद्धि पर है। रैपिडो अपनी ऑटो, बाइक टैक्सी और कैब सेवाओं पर हर दिन लगभग 33 लाख लोगों को यात्रा की सुविधा प्रदान करती है। रैपिडो को ‘स्थायी रूप से’ वृद्धि करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “हम मजबूत वृद्धि देख रहे हैं। हम पहले से ही दोपहिया उद्योग और तिपहिया उद्योग में अगुवा बन गए हैं। …और हमें यह भी खुशी है कि जिन कुछ शहरों में हम काम करते हैं, हम चार पहिया वाहन उद्योग में भी अगुवा हैं।

प्रतिदिन लगभग 33 लाख सवारी में से 50 प्रतिशत से अधिक (15 लाख) दोपहिया श्रेणी में, लगभग 13 लाख सवारी तिपहिया श्रेणी में और पांच लाख सवारी चार पहिया श्रेणी में होती हैं। गुंटूपल्ली ने कहा, “हमने एक साल पहले अपने चार पहिया वाहन उद्योग में कदम रखा है, और हमने जो नवाचार किए हैं, उनसे इस क्षेत्र में भी जबर्दस्त वृद्धि देखी है।” विस्तार का प्रारंभिक चरण तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में है।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Auto Expo: आ गई दुनिया की बेहतरीन कारें, बाइक्स; EVs का है जलवा, हर जानकारी यहां…

खुशखबरी! Auto component companies को लेकर Boston Consultancy Group (BCG) की रिपोर्ट, 9 लाख करोड़ रुपये का तो हो जाएगा Export

 

 

 

 

First Published : March 9, 2025 | 5:50 PM IST