facebookmetapixel
2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?क्या आपका इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट खो गया है? इसे आसानी से डिजिटली ऐसे करें डाउनलोडसालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये काम

IRCTC New Rules: कन्फर्म टिकट का इंतजार खत्म! अब 4 नहीं, इतने घंटे पहले मिलेगा ट्रेन टिकट का स्टेटस

IRCTC New Rules: रेलवे ने तत्काल टिकट और रिजर्वेशन चार्ट के नियमों में किए बदलाव, जानें नई व्यवस्था

Last Updated- July 03, 2025 | 10:23 AM IST
IRCTC new rules
Representative Image

IRCTC New Rules: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के प्रोसेस में बदलाव किया है। अब सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए सीट का रिजर्वेशन चार्ट रात 9 बजे ही तैयार कर लिया जाएगा।

रेलवे ने बुधवार को इस संबंध में नई गाइडलाइंस जारी करते हुए बताया कि बाकी ट्रेनों के लिए चार्ट ट्रेन के रवाना होने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। अभी तक यह चार्ट ट्रेन रवाना होने के सिर्फ चार घंटे पहले तैयार होता था।

रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्ष 2015 से चार्टिंग की प्रक्रिया में बदलाव किया गया था। उस समय यह नियम तय किया गया था कि पहली बार रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन की निर्धारित रवाना होने की समयसीमा से कम से कम 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। अब इसमें और पारदर्शिता और समयबद्धता लाने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय चार्टिंग के नए समय का ध्यान रखें, जिससे अंतिम समय पर होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें: RailOne App Launch: टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत तक, अब रेलवे की सभी सुविधाएं एक ही ऐप में

रेलवे बोर्ड की ओर से 2 जुलाई को जारी सर्कुलर के मुताबिक, जिन ट्रेनों का प्रस्थान सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच होता है, उनका पहला रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तक तैयार किया जाएगा। वहीं, जिन ट्रेनों का समय दोपहर 2 बजे से लेकर रात 12 बजे तक या फिर रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक है, उनका पहला चार्ट ट्रेन छूटने से आठ घंटे पहले तक तैयार होगा।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि “जब पहला चार्ट आठ घंटे पहले तैयार हो जाएगा, उसके बाद अगर कोई सीट या बर्थ खाली बचती है तो यात्री इन्हें करंट बुकिंग के तहत बुक कर सकते हैं।”

गौरतलब है कि ट्रेन के रवाना होने से 30 मिनट से लेकर 5 मिनट पहले तक दूसरा चार्ट तैयार किया जाता है। यह चार्ट मुख्य तौर पर उन्हीं यात्रियों के लिए होता है, जो आखिरी समय में करंट बुकिंग के जरिए टिकट लेते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी भारतीय रेल से यात्रा करने वाले हैं? आज से रेलवे ने बदल दिए ये 4 बड़े नियम; जान लें नहीं तो होगी परेशानी

1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव

रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नए नियम लागू कर दिए हैं। अब IRCTC वेबसाइट या ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार से यूजर आईडी का सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है।

रेल मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, 1 जुलाई 2025 से केवल आधार सत्यापित यूजर्स ही तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे। इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट के लिए आधार आधारित ओटीपी सत्यापन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। ये नियम ऑनलाइन के साथ-साथ काउंटर बुकिंग पर भी लागू होंगे।

रेलवे की टेक्नोलॉजी विंग CRIS और IRCTC को इस नए सिस्टम के लिए तकनीकी बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी ज़ोनल रेलवे को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

कैसे करें IRCTC अकाउंट का आधार से लिंक?

तत्काल टिकट बुकिंग में किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए अभी से अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करवा लें। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. IRCTC वेबसाइट या IRCTC Rail Connect मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें।
  2. “My Account” सेक्शन में जाएं।
  3. “Authenticate User” विकल्प पर क्लिक करें।
  4. आधार नंबर दर्ज कर OTP के जरिए सत्यापन पूरा करें।

First Published - July 3, 2025 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट